script‘उज्जैन पैसेंजर ट्रेन’ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 16 मार्च तक चलेगी | Railway's big decision, 'Ujjain Passenger Train' will run till 16 March | Patrika News
भोपाल

‘उज्जैन पैसेंजर ट्रेन’ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 16 मार्च तक चलेगी

Bhopal – Ujjain Passenger Train: भोपाल-उज्जैन स्पेशल 16 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भोपालFeb 10, 2025 / 12:26 pm

Astha Awasthi

Bhopal - Ujjain Passenger Train

Bhopal – Ujjain Passenger Train

Bhopal – Ujjain Passenger Train: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने भोपाल-उज्जैन के मध्य चलाई जा रही ट्रेन नंबर 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल के फेरे तत्काल प्रभाव से पुन: विस्तारित किए हैं। ट्रेन न.09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल, उज्जैन से 15 मार्च तक तथा ट्रेन नंबर 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 16 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेन चलाने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव


वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव

रेलवे प्रशासन ने 20911/20912 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के भोपाल और इटारसी स्टेशन के समय में संशोधन किया है, जो आज से प्रभावी होगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इटारसी जंक्शन पर 20911 वंदे भारत एक्सप्रेस अब सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी और 10:50 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस इटारसी में शाम 7:00 बजे आएगी और 7:05 बजे रवाना होगी। इस प्रकार 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल में रात 8:38 बजे आएगी और 8:43 बजे रवाना होगी।

Hindi News / Bhopal / ‘उज्जैन पैसेंजर ट्रेन’ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, 16 मार्च तक चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो