scriptएमपी के 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, 5 संभागों में भीषण गर्मी के साथ लू का भी अलर्ट | Rain and Heat Wave Alert Rain warning with thunderstorm in mp 9 districts severe heat in 5 divisions | Patrika News
भोपाल

एमपी के 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, 5 संभागों में भीषण गर्मी के साथ लू का भी अलर्ट

Rain and Heat Wave Alert : एमपी में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है तो वहीं कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम होने के साथ तेज गर्मी पड़ रही है।

भोपालMar 17, 2025 / 09:49 am

Faiz

Rain and Heat Wave Alert
Rain and Heat Wave Alert : मध्य प्रदेश में मौसम के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है तो वहीं कुछ हिस्सों में शुष्क मौसम होने के साथ तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में जहां एक तरफ भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। हालात ये हैं कि इनमें से कई क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, एमपी 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने प्रदेश के सागर, सतना, पन्ना, अनूपपुर, दमोह, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और मैहर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें- अब और बेहरत होगी रेल यात्रा, भोपाल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों को मिला ग्रीन सर्टिफिकेशन

19 और 20 मार्च से होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में 17 और 18 मार्च के बाद मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 और 20 मार्च को बारिश के आसार हैं। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में सामान्य के मुकाबले तापमान 1 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- यहां सुहागन की तरह सज धजकर जीवन साथी ढूंढने आती हैं युवतियां, सदियों से मनाई जा रही अनोखी परंपरा

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम

रविवार को सागर संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। जबकि अन्य सभी संभागों के जिलों में मौसम सूखा ही रहा। प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में सामान्य के मुकाबले रविवार को तापमान 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहा। शनिवार के मुकाबले रविवार को 1 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। रविवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज हुआ।
वहीं, नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर और रतलाम में भी पारा 39 डिग्री के आसपास रहा। देवास की रात सबसे गर्म रही। यहां 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, 5 संभागों में भीषण गर्मी के साथ लू का भी अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो