पंजाब के शिकारी गिरोह की भी नजर
वन विभाग के मुताबिक कुख्यात बाघ शिकारी कल्ला बावरिया निवासी और पुजारी बावरिया होशियारपुर (पंजाब) बीेते सालों में गिरफ्तार किए गए थे। कुख्यात बाघ शिकारी अजीत पारधी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन इनके गिरोह सक्रिय हैं। महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु, मेघालय में इनकी सक्रियता ज्यादा रही।दांत, मूंछ के बाल और अंगों की तस्करी
एक्सपर्ट के मुताबिक तंत्रमंत्र के लिए बाघ के शिकार के मामले सामने आते हैं। इसके दांत, मूंछ के बालों के लिए इसे मारा जाता है। इतने बाघों की मौत और हमले- जुलाई 2024 में चिकलोद रेंज में बाघ की मौत
- दिसम्बर 2024 मे बानापुरा रेंज बाघ की मौत
- दिसम्बर 2023 औबेदुल्लागंज में बाघ की मौत
- नवम्बर 2024 में बाघवगढ़ में बाघ फंदे में फंसा।
लोकप्रिय भारती, जिला वन अधिकारी