एमपी के शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है। प्रदेश के खरगोन जिले के शिक्षकों को यह सौगात मिली है। जिले के कुल 239 शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी शिक्षक जनजातीय कार्य विभाग के हैं। विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने इन 239 शिक्षकों को 30 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया। इन शिक्षकों में से 203 सहायक शिक्षक और 36 उच्च श्रेणी शिक्षक शामिल हैं।
मप्र शिक्षक संघ के अनुसार शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान एक वर्ष से लंबित था जिसे अब स्वीकृति दे दी गई है। तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान मंजूर हो जाने के बाद सभी 239 शिक्षकों के वेतन में खासा इजाफा होगा। अब इन्हें 3 हजार रुपए से लेकर 4 हजार रुपए प्रतिमाह अधिक वेतन मिलेगा।