scriptजयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी फिरोज अब भोपाल जेल में | Terrorist Firoz Khan shifted in Bhopal Central Jail accused of Jaipur Serial Blast case | Patrika News
भोपाल

जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी फिरोज अब भोपाल जेल में

Terrorist Firoz Khan: जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले 11वां आरोपी फिरोज खान अब भोपाल सेंट्रल जेल में रहेगा कैद…

भोपालApr 05, 2025 / 02:17 pm

Sanjana Kumar

terrorist Firoz khan accused of jaipur serial blast

terrorist Firoz khan accused of jaipur serial blast

Terrorist Firoz Khan: जयपुर सीरियल ब्लास्ट के आरोपी आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने भोपाल सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया है। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया। उस पर लगातार नजर रखी जाएगी। जयपुर ब्लास्ट मामले में एनआइए को 5 लाख के इनामी फिरोज की 3 साल से तलाश थी। उसे बुधवार सुबह रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आतंकी फिरोज खान से 18 घंटे पूछताछ

बता दें कि जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले 11वें आरोपी फिरोज खान (Terrorist Firoz Khan) को कोर्ट ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस, एटीएस, एनआइए, डीएसबी, गोपनीय शाखा, एसपी, एएसपी ने अलग-अलग ने आतंकी फिरोज से 18 घंटे पूछताछ की। लेकिन हर सवाल के उसने एक ही जवाब दिए-मैं कुछ नहीं जानता। मुझे कुछ नहीं पता। आतंकी पुलिस की गिरफ्त में करीब 30 घंटे तक रहा।

एक महीने से रतलाम में छिपा था आरोपी

शाम को जयपुर एनआइए (Jaipur NAI ) के साथ रतलाम एसपी (Ratlam SP) अमित कुमार ने जहां आतंकी को बुधवार सुबह 5-6 बजे के बीच गिरफ्तार किया था, वहां सीन रीक्रिएट किया। पुलिस को पता चला 5 लाख का इनामी आतंकी रतलाम का फिरोज एक माह से से रतलाम छिपा था। उसने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ के घर पनाह ली थी।

Hindi News / Bhopal / जयपुर ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी फिरोज अब भोपाल जेल में

ट्रेंडिंग वीडियो