आतंकी फिरोज खान से 18 घंटे पूछताछ
बता दें कि जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वाले 11वें आरोपी फिरोज खान (Terrorist Firoz Khan) को कोर्ट ने गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस, एटीएस, एनआइए, डीएसबी, गोपनीय शाखा, एसपी, एएसपी ने अलग-अलग ने आतंकी फिरोज से 18 घंटे पूछताछ की। लेकिन हर सवाल के उसने एक ही जवाब दिए-मैं कुछ नहीं जानता। मुझे कुछ नहीं पता। आतंकी पुलिस की गिरफ्त में करीब 30 घंटे तक रहा।
एक महीने से रतलाम में छिपा था आरोपी
शाम को जयपुर एनआइए (Jaipur NAI ) के साथ रतलाम एसपी (Ratlam SP) अमित कुमार ने जहां आतंकी को बुधवार सुबह 5-6 बजे के बीच गिरफ्तार किया था, वहां सीन रीक्रिएट किया। पुलिस को पता चला 5 लाख का इनामी आतंकी रतलाम का फिरोज एक माह से से रतलाम छिपा था। उसने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार के भाई मसरूफ के घर पनाह ली थी।