रैली भोपाल के एकांत पार्क तक आएगी। इसमें वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और अभिनेता रणदीप हुड्डा भी रहेंगे। सीएम ने कहा, माधव टाइगर रिजर्व के रूप में नौवां टाइगर रिजर्व भी इसी साल मिलेगा। अफसरों को बाहर भेजकर हाथी प्रबंधन सिखा रहे हैं। सीएम बोले- मैं भी सीखने जनवरी में असम काजीरंगा जाऊंगा।