बताया जा रहा है कि, शिवरात्रि की पूजा के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर में दीये से आग लग गई और पूरे घर में आग भभक गई। हादसे में 1 बच्ची, 3 महिलाओं समेत 11 लोग झुलस गए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, नवल किशोर शुक्ला विधानसभा में क्लर्क हैं। सिलेंडर से गैस लीकेज होते देख नवल ने सिलेंडर को घर के बाहर कर दिया था, लेकिन तब तक घर में गैस फैल चुकी थी।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया फेक वीडियो से नाराज, सुसाइड नोट पर नाम लिखकर मरने की दी धमकी पड़ोसियों ने आग बुझाने का किया प्रयास
घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। पड़ोसियों ने आनन फानन में आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया , क्योंकि घर के अंदर जो गैस भरी थी उसी में आग भड़क गई थी। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें- महिला ने रिवर्स में दौड़ाई ऐसी कार, मच गई चीख पुकार, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो आग से ये लोग हुए घायल
आगजनी घटना में नवल किशोर शुक्ला (55), नवल किशोर की मां मनोरमा शुक्ला (करीब 80 वर्ष), नवल किशोर की पत्नी मोनिका शुक्ला (44), नवल किशोर के बेटे रक्षित शुक्ला, राकेश शर्मा (35), नवल किशोर की बेटी श्रीधा शुक्ला (15), प्रभा किशोर शुक्ला (70), चंदेश त्रिपाठी (34), सुरेंद्र उचेनिया समेट करीब 11 लोग इस घटना में झुलसे हैं। इसमें तीन पंडित और एक हलवाई शामिल है।