scriptशिवरात्रि पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, दीए से भड़की आग में 11 लोग झुलसे, एक गंभीर | Tragic accident during Shivratri Puja 11 people burnt in fire caused by diya 1 serious injured | Patrika News
भोपाल

शिवरात्रि पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, दीए से भड़की आग में 11 लोग झुलसे, एक गंभीर

Tragic Accident : शहर के संत आसाराम फेस-1 में हुई दिल दहला देने वाली घटना। शिवरात्रि पूजा के दौरान हादसे में 1 बच्ची, 3 महिलाओं समेत 11 लोग झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

भोपालFeb 27, 2025 / 09:41 am

Faiz

Tragic Accident
Tragic Accident : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना इलाके के संत आसाराम फेस-1 में महाशिवरात्रि की रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शिवरात्रि पूजा के दौरान गैस लीकेज होने से करीब 11 लोग झुलस गए। इसमें एक परिवार के 6 सदस्य, 3 पंडित और 1 हलवाई शामिल है। पूजा के दौरान घर में 15 लोग मौजूद थे। हादसे के पहले ही 4 लोग बाहर निकल गए थे।
बताया जा रहा है कि, शिवरात्रि की पूजा के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर में दीये से आग लग गई और पूरे घर में आग भभक गई। हादसे में 1 बच्ची, 3 महिलाओं समेत 11 लोग झुलस गए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, नवल किशोर शुक्ला विधानसभा में क्लर्क हैं। सिलेंडर से गैस लीकेज होते देख नवल ने सिलेंडर को घर के बाहर कर दिया था, लेकिन तब तक घर में गैस फैल चुकी थी।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया फेक वीडियो से नाराज, सुसाइड नोट पर नाम लिखकर मरने की दी धमकी

पड़ोसियों ने आग बुझाने का किया प्रयास

घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। पड़ोसियों ने आनन फानन में आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया , क्योंकि घर के अंदर जो गैस भरी थी उसी में आग भड़क गई थी। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें- महिला ने रिवर्स में दौड़ाई ऐसी कार, मच गई चीख पुकार, रौंगटे खड़े कर देगा वीडियो

आग से ये लोग हुए घायल

आगजनी घटना में नवल किशोर शुक्ला (55), नवल किशोर की मां मनोरमा शुक्ला (करीब 80 वर्ष), नवल किशोर की पत्नी मोनिका शुक्ला (44), नवल किशोर के बेटे रक्षित शुक्ला, राकेश शर्मा (35), नवल किशोर की बेटी श्रीधा शुक्ला (15), प्रभा किशोर शुक्ला (70), चंदेश त्रिपाठी (34), सुरेंद्र उचेनिया समेट करीब 11 लोग इस घटना में झुलसे हैं। इसमें तीन पंडित और एक हलवाई शामिल है।

Hindi News / Bhopal / शिवरात्रि पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा, दीए से भड़की आग में 11 लोग झुलसे, एक गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो