scriptएमपी में 1 से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, आज मिलेगी मंजूरी | Transfers will be done in MP from 1 to 31 May | Patrika News
भोपाल

एमपी में 1 से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, आज मिलेगी मंजूरी

MP News: बीते मंगलवार को कैबिनेट में मंत्रियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि 1 से 31 मई तक तबादले होंगे, इसकी नीति अगली कैबिनेट बैठक (आज होने वाली) में लाया जाएगा।

भोपालApr 29, 2025 / 02:15 pm

Astha Awasthi

Transfers

Transfers

MP News: एमपी में कर्मचारी जगत के लिए कैबिनेट बैठक अहम हो सकती है। इसमें तबादला नीति और डीए भुगतान व एरियर देने जैसे प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। सीएम दोनों सौगातों का पूर्व में ऐलान कर चुके हैं। बीते मंगलवार को कैबिनेट में मंत्रियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि 1 से 31 मई तक तबादले होंगे, इसकी नीति अगली कैबिनेट बैठक (आज होने वाली) में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रविवार को कर्मचारी संगठन के कार्यक्रम में शेष 5% डीए देने संबंधी भी घोषणा की है।
सूत्रों के मुताबिक मुयमंत्री की मंशा के अनुरूप तबादला नीति व डीए का लाभ दिए जाने संबंधी दोनों अहम प्रस्ताव मंगलवार को कैबिनेट बैठक में पेश किए जाएंगे। इसके अलावा उद्योगों, कृषि व अन्य विषयों से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है।
विकसित मध्यप्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट बना लिया है। सीएम व मंत्रियों के बीच मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इस पर चर्चा होगी। सीएस अनुराग जैन की अध्यक्षता में प्रस्ताव पर प्रेजेंटेशन एसीएस संजय कुमार शुक्ला द्वारा दिया जाएगा। विभागों के एसीएस, पीएस व सचिव मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1 से 31 मई तक होंगे ट्रांसफर, आज मिलेगी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो