मौसम विभाग ने शनिवार को भी कई जिलों में ओला बारिश का अनुमान जताया है। सुबह 8.30 बजे तक ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट है। खासतौर पर प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में बरसात की संभावना है। रविवार से मौसम में सुधार होने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें: एमपी के स्कूलों में हुई 10 दिन की छुट्टी, बढ़ गया शीत कालीन अवकाश शुक्रवार शाम को रतलाम के मलवासा और आसपास ओले गिरे हैं। मंदसौर के गरोठ में भी मध्यम आकार के ओले गिरे।
प्रमुख शहरों में बरसात होने की संभावना– अलग-अलग बनी मौसम प्रणालियों के कारण मौसम के तेवर तीखे हुए। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के अधिकांश प्रमुख शहरों में बरसात होने की संभावना है। इनमें राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साथ नर्मदापुरम भी शामिल है।
मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश में ओला पानी का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के करीब 8 जिलों में ओले गिर सकते हैं। 28 दिसंबर के मौसम का अनुमान
बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में ओला-पानी का अलर्ट है। अनूपपुर, राजधानी भोपाल, बुरहानपुर, बड़वानी, भिंड, मुरैना, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, श्योपुर, शहडोल, उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है।