मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से फरवरी के शुरुआती दिनों का मौसम बदला रहेगा। प्रदेश में दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोम एक्टिव हो जाएगा। जिससे 1 फरवरी से लेकर 4 फरवरी के बीच बारिश होने संभावना है। जिसमें शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं।
सबसे ठंड रहा कल्याणपुर
एमपी की सबसे ठंडी जगह कल्याणपुर (शहडोल) रही। जहां 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। उमरिया में 4.8, देवरा (सिंगरौली) में 5.3, राजगढ़ में 6, गिरवर (शाजापुर) और मंडला में 6 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
पिछले कई दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां दिन में सर्द हवाएं चल रही थी। धूप की वजह से पारा ज्यादा नहीं गया। बता दें कि, उत्तरी हवाएं आने के कारण ग्वालियर-चंबल इलाका सबसे ठंडा रहता है। जनवरी में यहां कड़ाके ठंड पड़ी है। ग्वालियर का पिछला इतिहास उठाकर देखें तो यहां पर जनवरी में भी बारिश होती है। दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोम से बदलने वाले मौसम के बाद उम्मीद की जा सकती है कि फरवरी में ग्वालियर-चंबल के इलाकों में बारिश हो सकती है।