सत्ता-संगठन का संतुलन
Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में अगली कतार के केंद्र में पीएम मोदी, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव बैठे। दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही वरिष्ठ मंत्रियों को जगह दी गई। संगठन से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह के साथ महामंत्री हितानंद शर्मा को बैठाया गया।बैठक के मायने
तीन चार दिन से लगातार दिग्गज नेताओं के दौरे की वजह से मध्यप्रदेश सियासी केंद्र में है। चाहे 23 फरवरी को पीएम मोदी का सांसद-विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद हो या 25 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रदेश के पांच नेताओं के साथ अलग से मुलाकात। दरअसल, पीएम मोदी के संवाद और शाह की मुलाकात को प्रदेश के सियासी फीडबैक के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से पार्टी नेताओं के बीच अनबन की खबरें लगातार शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच रही थीं।
यहां रहे सिंधिया
23 फरवरी: तय शेड्यूल के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।24 फरवरी: दिल्ली में दूरसंचार विभाग से संबंधित बैठक में शामिल हुए। रात में गुवाहाटी पहुंचे।
25 फरवरी: गुवाहाटी में दिनभर आयोजित कार्यक्रमों में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में शामिल हुए।
समिट: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 24 और 25 फरवरी को आयोजित हुई।