Bijapur Naxal Surrender: डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल
बीजापुर पुलिस के अनुसार, सभी नक्सली अचानक जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे और सरेंडर की इच्छा जताई। आनन-फानन में एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया को बुलाया और इन सभी को सार्वजनिक रूप से पेश किया।
वही आपको बता दें कि इन 24
नक्सलियों पर कुल मिलाकर ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था। इनमें डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है, जो बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। राकेश पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था। समर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे।
आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद
- हनुमंत राव अंगनपल्ली ऊर्फ पाण्डू ऊर्फ राकेश पिता पोट्टी अंगनपल्ली उम्र 42 वर्ष जाति दोरला निवासी तमलापल्ली निर्मलगुड़ापारा थाना मददेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 सीवायपीसी, ईनाम 10.00 लाख रूपये, वर्ष 1997 से सक्रिय
- मंगली कोरसा ऊर्फ जैनी पति हनुमंत राव उम्र 37 वर्ष जाति दोरला निवासी मनकेली पटेलपारा, थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 पीपीसीएम, ईनाम -08.00 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय
- संपत पूनेम ऊर्फ सुकलु पिता सोमलू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार ध्रुर्वापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 07 पीपीसीएम , ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2007 से सक्रिय
- लक्ष्मी पूनेम पति संपत पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन कंपन नम्बर 07 पीपीसीएम, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय
- राजू फरसा ऊर्फ विक्रम पिता गोर्रा फरसा उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी इदेर थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 पार्टी सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय
- दशरू कुंजाम ऊर्फ मोहन पिता सोमा कुंजाम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोटपल्ली स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम, कंपनी नम्बर 01 ईनाम -08.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय
- मुका माड़वी पिता मंगडू माड़वी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती बंडीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा , पदनाम- PLGA बटालियन नम्बर 01, कंपनी हेड क्वार्टर पीपीसीएम , ईनाम 08.00 लाख रूपये वर्ष 2006 से सक्रिय
- अर्जुन माड़वी पिता मल्ला माड़वी उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- PLGA बटालियन नम्बर-01, कंपनी नम्बर 01 पार्टी सदस्य , ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय
- तुलसी कोरसा पिता पायकू कोरसा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चिन्नाजोजेर गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- भैरमगढ़ एरिया कमेटी एसीएम , ईनाम 05.00 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय
- पायकू कोरसा ऊर्फ बलदेव ऊर्फ विकास पिता कोया कोरसा उम्र 30 वर्ष निवासी चिन्नाजोजेर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम, एसीएम, एलओएस कमांडर भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख , वर्ष 2005 से सक्रिय
- कुम्मी पोटाम ऊर्फ मंगली पति लच्छु पोटाम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवडगांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- कांवडगांव आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय
- सुदरू मोडियाम ऊर्फ गमरी पिता स्व0 मंगलू मोड़ियाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पेददाकोरमा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, ईनाम 02.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय
- सुनिला ओयाम पिता कोपा ओयाम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी उसपरी पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2020 से सक्रिय
- छोटू कुंजाम पिता लखमा कुंजाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर , पदनाम- पार्टी सदस्य, गढ़चिरोली डिवीजन अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी, ईनाम- 01.00 लाख, वर्ष 2014 से सक्रिय
- बुधी हेमला पिता बुधराम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया, निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये , वर्ष 2015 से सक्रिय
- रीना कोरसा पिता आयतु कोरसा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार, पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर , पदनाम- पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय
- मुन्ना उईका पिता दशरू उईका उम्र 20 वर्ष निवासी तर्रेम थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, कालाहांडी-कंदमाल-बलांगिर-नुवापाड डिवीजन (केकेबीएन डिवीजन), एसजेडसीएम विजय प्रमोद का सुरक्षा गार्ड, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2022 से सक्रिय ।
- जीतू पूनेम पिता सोमलू पूनेम उम्र 26 वर्ष निवासी पुसनार स्कूलपारा थाना गंगलूर जिला बीजापुर, पदनाम- माटवाड़ा एलओएस पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2014 से सक्रिय
- बोत्ती पूनेम ऊर्फ अंकिता पिता बुधराम पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवड़गांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन अतर्गत पीएलजीए सदस्य, ईनाम- 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय
- गंगा कुंजाम पिता हुर्रा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य, ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय
- गंगा माड़वी पिता सुक्का माड़वी उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
- नागमणी ताती पिता स्व0बाबूराव ताती उम्र 20 वर्ष जाति दोरला निवासी पेददा उतलापल्ली सरपंचपारा थाना उसूर जिला बीजापुर पदनाम- पुजारी कांकेर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2021 से सक्रिय
- देवाराम पोयाम पिता छन्नु पोयाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी ईतामपारा सिलपटपारा थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर , पदनाम- बिरियाभूमि आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2021 से सक्रिय
- कोसा सोढ़ी पिता हिड़मा सोढ़ी उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघमनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापूर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2014 से सक्रिय