scriptनक्सल संगठन को बड़ा झटका! बीजापुर के 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.5 लाख से अधिक का था इनाम | 24 Naxalites from Bijapur surrendered | Patrika News
बीजापुर

नक्सल संगठन को बड़ा झटका! बीजापुर के 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.5 लाख से अधिक का था इनाम

Bijapur Naxal Surrender: बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता सामने आई है। बता दें की अबूझमाड़ की ऐतिहासिक मुठभेड़ में नक्सली चीफ़ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के दो दिन बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

बीजापुरMay 23, 2025 / 06:52 pm

Shradha Jaiswal

बीजापुर के 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर (फोटो-पत्रिका )

बीजापुर के 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर (फोटो-पत्रिका )

Bijapur Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता सामने आई है। बता दें की अबूझमाड़ की ऐतिहासिक मुठभेड़ में नक्सली चीफ़ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के दो दिन बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को बीजापुर जिले के अलग-अलग एरिया कमेटी में सक्रिय 24 नक्सलियों ने संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर कुल ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Naxal Surrender: 10 लाख के इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी सहित कर दिया सरेंडर, पुलिस को मिली सफलता..

Bijapur Naxal Surrender: डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल

बीजापुर पुलिस के अनुसार, सभी नक्सली अचानक जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे और सरेंडर की इच्छा जताई। आनन-फानन में एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया को बुलाया और इन सभी को सार्वजनिक रूप से पेश किया।
वही आपको बता दें कि इन 24 नक्सलियों पर कुल मिलाकर ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था। इनमें डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है, जो बस्तर में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। राकेश पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था। समर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे।

आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद

  1. हनुमंत राव अंगनपल्ली ऊर्फ पाण्डू ऊर्फ राकेश पिता पोट्टी अंगनपल्ली उम्र 42 वर्ष जाति दोरला निवासी तमलापल्ली निर्मलगुड़ापारा थाना मददेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 सीवायपीसी, ईनाम 10.00 लाख रूपये, वर्ष 1997 से सक्रिय
  2. मंगली कोरसा ऊर्फ जैनी पति हनुमंत राव उम्र 37 वर्ष जाति दोरला निवासी मनकेली पटेलपारा, थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 पीपीसीएम, ईनाम -08.00 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय
  3. संपत पूनेम ऊर्फ सुकलु पिता सोमलू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार ध्रुर्वापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 07 पीपीसीएम , ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2007 से सक्रिय
  4. लक्ष्मी पूनेम पति संपत पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन कंपन नम्बर 07 पीपीसीएम, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय
  5. राजू फरसा ऊर्फ विक्रम पिता गोर्रा फरसा उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी इदेर थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 पार्टी सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय
  6. दशरू कुंजाम ऊर्फ मोहन पिता सोमा कुंजाम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोटपल्ली स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम, कंपनी नम्बर 01 ईनाम -08.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय
  7. मुका माड़वी पिता मंगडू माड़वी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती बंडीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा , पदनाम- PLGA बटालियन नम्बर 01, कंपनी हेड क्वार्टर पीपीसीएम , ईनाम 08.00 लाख रूपये वर्ष 2006 से सक्रिय
  8. अर्जुन माड़वी पिता मल्ला माड़वी उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- PLGA बटालियन नम्बर-01, कंपनी नम्बर 01 पार्टी सदस्य , ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय
  9. तुलसी कोरसा पिता पायकू कोरसा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चिन्नाजोजेर गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- भैरमगढ़ एरिया कमेटी एसीएम , ईनाम 05.00 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय
  10. पायकू कोरसा ऊर्फ बलदेव ऊर्फ विकास पिता कोया कोरसा उम्र 30 वर्ष निवासी चिन्नाजोजेर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम, एसीएम, एलओएस कमांडर भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख , वर्ष 2005 से सक्रिय
  11. कुम्मी पोटाम ऊर्फ मंगली पति लच्छु पोटाम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवडगांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- कांवडगांव आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय
  12. सुदरू मोडियाम ऊर्फ गमरी पिता स्व0 मंगलू मोड़ियाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पेददाकोरमा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, ईनाम 02.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय
  13. सुनिला ओयाम पिता कोपा ओयाम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी उसपरी पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2020 से सक्रिय
  14. छोटू कुंजाम पिता लखमा कुंजाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर , पदनाम- पार्टी सदस्य, गढ़चिरोली डिवीजन अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी, ईनाम- 01.00 लाख, वर्ष 2014 से सक्रिय
  15. बुधी हेमला पिता बुधराम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया, निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये , वर्ष 2015 से सक्रिय
  16. रीना कोरसा पिता आयतु कोरसा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार, पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर , पदनाम- पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय
  17. मुन्ना उईका पिता दशरू उईका उम्र 20 वर्ष निवासी तर्रेम थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, कालाहांडी-कंदमाल-बलांगिर-नुवापाड डिवीजन (केकेबीएन डिवीजन), एसजेडसीएम विजय प्रमोद का सुरक्षा गार्ड, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2022 से सक्रिय ।
  18. जीतू पूनेम पिता सोमलू पूनेम उम्र 26 वर्ष निवासी पुसनार स्कूलपारा थाना गंगलूर जिला बीजापुर, पदनाम- माटवाड़ा एलओएस पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2014 से सक्रिय
  19. बोत्ती पूनेम ऊर्फ अंकिता पिता बुधराम पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवड़गांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन अतर्गत पीएलजीए सदस्य, ईनाम- 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय
  20. गंगा कुंजाम पिता हुर्रा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य, ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय
  21. गंगा माड़वी पिता सुक्का माड़वी उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
  22. नागमणी ताती पिता स्व0बाबूराव ताती उम्र 20 वर्ष जाति दोरला निवासी पेददा उतलापल्ली सरपंचपारा थाना उसूर जिला बीजापुर पदनाम- पुजारी कांकेर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2021 से सक्रिय
  23. देवाराम पोयाम पिता छन्नु पोयाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी ईतामपारा सिलपटपारा थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर , पदनाम- बिरियाभूमि आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2021 से सक्रिय
  24. कोसा सोढ़ी पिता हिड़मा सोढ़ी उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघमनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापूर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2014 से सक्रिय

Hindi News / Bijapur / नक्सल संगठन को बड़ा झटका! बीजापुर के 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 87.5 लाख से अधिक का था इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो