CG News: छात्रा का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया शव
सूत्रों के अनुसार, विमला का स्वास्थ्य 27 नवंबर को अचानक खराब हो गया था, जिसके बाद उसे नैमेड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी स्थिति में सुधार होने पर उसे छात्रावास वापस भेज दिया गया। 28 नवंबर को फिर से उसकी तबियत बिगड़ी और उसे एक बार फिर से नैमेड़ लाया गया, जहां से उसे
बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया।
स्वास्थ्य में सुधार न होने पर 11 दिसंबर को विमला को बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज (मेकाज) रेफर किया गया, लेकिन वह मेकाज पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ चुकी थी। (Chhattisgarh News) विमला की मौत की खबर मिलने पर परिजनों को सूचित किया गया और वे मेकाज पहुंचे। गुरुवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सिकलिंग सेल और खून की कमी की समस्या
दो दिन पहले शिवानी की हुई थी मौत: आश्रम के 35 बच्चे फूड पॉयजनिंग से बीमार हो गए थे। उनमें से एक बच्ची शिवानी तेलम को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा जा रहा था। CG News: डीईओ, लखन लाल धनेलिया: विमला को 23 नवंबर से तबियत बिगड़ने के कारण पहले नैमेड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद, 28 नवंबर को उसे जिला
अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसे सिकलिंग सेल और खून की कमी की समस्या बताई गई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।