scriptCG News: सफेदपोश अर्बन नक्सलियों की हो जांच, सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या पर भाजपा नेता गागड़ा ने पुलिस से की मांग | CG News: Disclosure of the murder of innocent villagers under the leadership of Naxalite Dinesh | Patrika News
बीजापुर

CG News: सफेदपोश अर्बन नक्सलियों की हो जांच, सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या पर भाजपा नेता गागड़ा ने पुलिस से की मांग

CG News: भाजपा नेता गागड़ा ने कहा कि सफेदपोश अर्बन नक्सलियों की जांच हो। नक्सली दिनेश के नेतृत्व में निर्दोष ग्रामीणों की हुई हत्या और उन परिस्थितियों के जांच की मांग की है।

बीजापुरMar 05, 2025 / 12:05 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: सफेदपोश अर्बन नक्सलियों की हो जांच, सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या पर भाजपा नेता गागड़ा ने पुलिस से की मांग
CG News: गंगालूर एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिनेश मोडियम के आत्मसमर्पण का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता महेश गागड़ा ने कहा है कि दिनेश के नक्सली नेता रहते वक्त जो हत्यायें हुई है जिससे कई परिवार उजड़ गये है इसे नही भुलाया जा सकता।

CG News: सैकड़ों हत्या दिनेश के द्वारा किया गया

आत्मसमर्पण का हम स्वागत करते हैं परंतु जो सैकड़ों हत्या दिनेश के द्वारा किया गया है, उसका खुलासा होना चाहिए। भाजपा नेता महेश गागड़ा ने जारी बयान में पुलिस से मांग करते कहा कि हत्याएं जो हुई है वह किन परिस्थिति में हुई है जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

चूंकि बहुत से सफेदपोश अर्बन नक्सली इनके संपर्क में रहकर कई कृत्यों को अंजाम दिए हैं। इसलिए पुलिस से मांग है तमाम विषयों पर उचित पूछताछ करते हुए उन हत्याओं का खुलासा होना चाहिए।

सरकार चला रही अभियान

CG News: भजपा नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि विष्णुदेव की सरकार नक्सलियों को मुयधारा से जोड़ने के लिए नक्सली उन्मूलन अभियान चला रही है, ताकि नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करे व लोकतंत्र के भागीदारी बने।

Hindi News / Bijapur / CG News: सफेदपोश अर्बन नक्सलियों की हो जांच, सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या पर भाजपा नेता गागड़ा ने पुलिस से की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो