CG News: सरकार जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं करती
धरने के बाद कर्मचारी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर
मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलेभर से आए सफाई कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग की कि उन्हें पूर्णकालिक कर्मचारी का दर्जा मिले और वेतन में शीघ्र बढ़ोतरी की जाए। धरना स्थल पर संघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ एक शुरुआत है। यदि सरकार जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह रहीं सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगें
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक घोषित कर कलेक्टर दर से वेतन दिया जाए। युक्तियुक्तकरण के कारण बंद हो रहीं शालाओं में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अन्य सरकारी स्कूलों में समायोजित किया जाए। मोदी गारंटी योजना के तहत 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा को तत्काल लागू किया जाए।
धरना स्थल पर दिखा संकल्प और एकता का भाव
CG News:
प्रदर्शन के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष मांझीराम कुड़ियाम, उपाध्यक्ष दुर्गम श्रीराम, सचिव दिलेश्वर ठाकुर, संरक्षक नारायण अंगमपल्ली समेत मालती एंड्रीक, उमेश ओयम, किशोर कोरसा, शर्मिला मेड, हेमंता हेमला, विजय लेकाम सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।