वहीँ आगे x हैंडल में युकेश चंद्राकर ने लिखा, मुकेश की अस्थियां उठाकर रखी थीं हमने, किसी ने अस्थि कलश को फोड़कर अस्थियां बिखेर डालीं। आज मुकेश के अस्थि विसर्जन की रस्म पूरी की जानी है । मुझे कहीं से पता चला था कि भाई को अधमरा होने तक मारकर उस पर बुलडोजर चलाई गई थी ! हम इंसान हैं ?
यह भी पढ़ें
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में रितेश चंद्राकर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी
Journalist Mukesh Chandrakar: भाई युकेश चंद्राकर का दावा
क्रियाकर्म 15 जनवरी को, पेड़ लगाने की अपील युकेश चंद्राकर ने अपील की है कि मुकेश चंद्राकर के क्रियाकर्म की तिथि 15 जनवरी तय की गई है, आप सभी से अनुरोध है कि 15 जनवरी के दिन सुबह 7 बजे से देश के सभी लोग ऐसी जगहों में पौधारोपण करें जहां कहीं भी दूर दूर तक वृक्षों की कमी दिखाई दे रही है। यह अनुरोध, मानवजाति के कल्याण की दिशा में पहला सुझाव है । यह कदम पूरे विश्व में उठाया जाए, इसके प्रयास किए जाएं। “थोड़े समय शांत रहा जाए ।” मेरे सभी प्रियजनों और शुभचिंतकों की इस राय को स्वीकार रहा हूं।