scriptपुलिस से मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर! करंट से CRPF जवान की हुई मौत… | Naxalite Rs 3 lakh killed in police encounte | Patrika News
बीजापुर

पुलिस से मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर! करंट से CRPF जवान की हुई मौत…

CG Naxalite News: बीजापुर के भोपालपटनम में बेदरे थाना क्षेत्र के तोड़समपारा के जंगल में मंगलवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था।

बीजापुरApr 23, 2025 / 08:01 am

Shradha Jaiswal

पुलिस से मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर! करंट से CRPF जवान की हुई मौत...
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के भोपालपटनम में बेदरे थाना क्षेत्र के तोड़समपारा के जंगल में मंगलवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया था। उक्त नक्सली की पहचान गुंडीपुरी आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर वेल्ला के रूप में हुई है। इस पर 3 लाख का इनाम घोषित है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG Naxal Encounter: अम्बेली ब्लास्ट में शामिल था वेल्ला वाचम

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम बेदरे थाना क्षेत्र केरपे व तोडसमपारा के बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक नक्सली मारा गया था। शव की शिनाख्त वेल्ला वाचम के रूप में की है। मारा गया नक्सली अम्बेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था। घटनास्थल से एक 315 बोर राइफल, विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।

करंट से सीआरपीएफ जवान की मौत

गंगालुर में तैनात सीआरपीएफ 195 बटालियन सी में पदस्थ एक आरक्षक की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई है। जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार गंगालुर में तैनात सीआरपीएफ 195 बटालियन कैम्प में पदस्थ आरक्षक सुजॉय पाल कैंप में करंट की चपेट में आकर बेसूध हो गया। सीएचसी गंगालुर में भर्ती किया गया था, उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Bijapur / पुलिस से मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर! करंट से CRPF जवान की हुई मौत…

ट्रेंडिंग वीडियो