scriptBijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल | Naxalites did IED blast in Bijapur, two soldiers returning | Patrika News
बीजापुर

Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल

Bijapur News: भोपालट्टनम से बीजापुर की ओर गश्त से लौट रहे जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला किया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी।

बीजापुरMar 24, 2025 / 08:37 am

Love Sonkar

Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल
Bijapur News: जगदलपुर-हैदराबाद एनएच 63 पर रविवार शाम 6 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस धमाके में दो जवान घायल हो गए नक्सलियों ने भोपालपटनम से 15 किमी पहले गोरला-दम्पाया के बीच एसटीएफ के 15 जवानों से भरी पिकअप को निशाना बनाया था लेकिन आधे सेकेंड की देरी की वजह से बड़ा हादसा टल गया। अगर नक्सलियों का निशाना नहीं चूकता तो 15 जवानों की खतरे में आ जाती। धमाका इतना ताकतवर था कि सडक़ पर 6 फीट का गड्ढा हो गया।
यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! हमास की तरह नक्सलियों ने बनाया बंकर, सुरंग में बना रखी थी हथियारों की फैक्ट्री, देखें VIDEO

भोपालट्टनम से बीजापुर की ओर गश्त से लौट रहे जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला किया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सली भाग निकले लंबे समय बाद नक्सलियों ने भोपालपटनम इलाके में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। साथ ही अरसे बाद उन्होंने नेशनल हाईवे पर ब्लास्ट किया है।
Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल
20 तारीख को बीजापुर जिले में 22 नक्सलियों के खात्मे के बाद नक्सलियों ने जवाबी कार्रवाई के रूप में इस हमले को अंजाम दिया लेकिन उनके मंसूबे पर तब पानी फिर गया जब विस्फोट वाहन से 10 मीटर पहले हो गया। विस्फोट के झटके की वजह से वाहन चालक सहित एसटीएफ के दो जवान घायल हुए हैं। वाहन का अगला हिस्सा ही डैमेज हुआ है। घायलों का उपचार मद्देड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया।
Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल
पत्थर को बनाया मार्किंग प्वाइंट

दम्पाया के पास नक्सलियों ने कई सालो से आईईडी प्लांट कर रखा था और उसकी पहचान के लिए पत्थर का मार्किंग बनाया हुआ था रविवार को मौका पाकर नक्सलियों ने पुरानी आईईडी का उपयोग किया। घटना के बाद सर्च अपरेशान जारी है। बताया जा रहा है कि विस्फोट में करीब 40 किलो की आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।
Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल
जनवरी में 8 जवान हुए थे शहीद

बीजापुर जिले के कुटरू में 6 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। रविवार को हुए इस ब्लास्ट का पैटर्न भी कुटरू की तरह ही था। बस्तर में इस वक्त नक्सली आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए वे फोर्स को आईईडी ब्लास्ट के जरिए नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। रोड के नीचे दबी आईईडी को ढूंढना फोर्स के लिए मुश्किल है। इसी का फायदा नक्सली उठा रहे हैं।
शॉक वेव्स ही मामूली नुकसान हुआ

बीजापुर के एडिशनल एसपी चन्द्रकांत गर्वना ने पत्रिका को बताया कि गोरला नाला के समीप हुए आईईडी ब्लास्ट से शॉक वेव्स से वाहन चालक समेत 2 जवानों को मामूली चोट आई। दोनों जवान खतरे से बाहर है। इलाके में आसपास की तलाशी जारी है।

Hindi News / Bijapur / Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, सर्चिंग से लौट रहे दो जवान घायल

ट्रेंडिंग वीडियो