scriptNaxalites surrender: नक्सली संगठन को फिर करारा झटका, 28.50 लाख के 14 इनामी सहित 24 ने की घर वापसी | Naxalites surrender: 24 Naxalites surrendered in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

Naxalites surrender: नक्सली संगठन को फिर करारा झटका, 28.50 लाख के 14 इनामी सहित 24 ने की घर वापसी

Naxalites surrender: ऑपरेशन कगार के बीच नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। बीजापुर में 28.5 लाख रुपये के 14 इनामी सहित 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

बीजापुरApr 29, 2025 / 12:34 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalites surrender: नक्सली संगठन को फिर करारा झटका, 28.50 लाख के 14 इनामी सहित 24 ने की घर वापसी
Naxalites surrender: सोमवार को पूर्वी बस्तर डिवीजन परतापुर एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुल 24 नक्सलियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 14 ऐसे नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 28.50 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

संबंधित खबरें

Naxalites surrender: नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से आ रहा बदलाव

आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सलियों में सुदरू हेमला उर्फ राजेश एसीएम, 5 लाख का इनामी , कमली मोड़ियम उर्फ उर्मिला, एसीएम, 5 लाख का इनामी, जयमोती पूनेम , पार्टी सदस्य, 3 लाख का इनामी, शामनाथ कुंजाम उर्फ मनेष, पार्टी सदस्य, 2 लाख का इनामी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सावनार, कमकानार, केशकुतुल, चेरली और कंचाल के आरपीसी सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना से बदलाव आ रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दी मौत की सजा, मुखबिरी के शक में युवक की हत्या…

Naxalites surrender: प्रमुख आत्मसमर्पित नक्सली

  1. सुदरू हेमला उर्फ राजेश (33, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, 5 लाख रुपये का इनाम, 2005 से सक्रिय)।
  2. कमली मोड़ियम उर्फ उर्मिला (36, परतापुर एरिया कमेटी, 5 लाख रुपये का इनाम, 2001 से सक्रिय)।
  3. जयमोती पूनेम (24, गंगालूर एलओएस डिप्टी कमांडर, 3 लाख रुपये का इनाम, 2011 से सक्रिय)।
  4. शामनाथ कुंजाम उर्फ मनीष (40, सीसीएम उदय का सुरक्षा गार्ड, 2 लाख रुपये का इनाम, 2008 से सक्रिय)।
  5. चैतु कुरसम उर्फ कल्लू (30, माड़ डिवीजन प्लाटून-32, 2 लाख रुपये का इनाम, 2007 से सक्रिय)।
  6. बुच्ची माड़वी उर्फ रोशनी (25, माड़ डिवीजन प्लाटून-32, 2 लाख रुपये का इनाम, 2012 से सक्रिय)।
  7. सुखमति उरसा (28, केशकुतुल केएएमएस अध्यक्ष, 2 लाख रुपये का इनाम, 2009 से सक्रिय)।
  8. सोमली हेमला (45, मनकेली केएएमएस अध्यक्ष, 2 लाख रुपये का इनाम, 2008 से सक्रिय)।
  9. बुज्जी पदम (20, एओबी डिवीजन, 1 लाख रुपये का इनाम, 2015 से सक्रिय)।
  10. सुक्को पुनेम उर्फ मंजूला (28, सीसीएम मनोज का सुरक्षा गार्ड, 1 लाख रुपये का इनाम, 2017 से सक्रिय)।
  11. हिड़मे वेको उर्फ जुगनी (22, आमदाई एरिया कमेटी, 1 लाख रुपये का इनाम, 2008 से सक्रिय)।
  12. सोनी कोरसा उर्फ ललिता (30, गंगालूर जनताना सरकार शिक्षक, 1 लाख रुपये का इनाम, 2006 से सक्रिय)।
  13. लच्छा ताती उर्फ पोटका (25, सावनार मिलिशिया डिप्टी कमांडर, 1 लाख रुपये का इनाम, 2007 से सक्रिय)।
  14. मंगू पुनेम (21, सावनार सीएनएम सदस्य, 50,000 रुपये का इनाम, 2017 से सक्रिय)।
  15. आयतू कोरसा उर्फ एक्का (45, निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष, वर्ष-2002 से सक्रिय)।
  16. आयतू कोवासी (40, जाति मुरिया निवासी केशकुतुल कर्रेगुबालीपारा पारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष-1995 से सक्रिय)।
  17. महेश माड़वी पिता कोसा माड़वी उर्फ मल्ला (उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमकानार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/डॉक्टर टीम अध्यक्ष, वर्ष-2006 से सक्रिय)।
  18. रोनी ताती पिता सोमलू ताती (उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2010 से सक्रिय)।
  19. शांतू कोवासी उर्फ बोक्के पिता गुण्डरू कोवासी (उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी केशकुतुल कर्रेगुबालीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2020 से सक्रिय)।
  20. तुलसी पुनेम पति रमेश मोडियम (उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2017 से सक्रिय)।
  21. सनकू कोवासी पिता अंदो कोवासी (उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी केशकुतुल कर्रेगुबालीपारा थाना भैरमगढ़, पदनाम – केशकुतुल आरपीसी डीएकेएएमएस सदस्या, वर्ष-1995 से सक्रिय)।
  22. जग्गू कुरसम पिता बुधरू कुरसम (उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मनकेली सरपंचपारा , पदनाम मनकेली आरपीसी पडियोरा कमेटी सदस्य/ग्राम मनकेली ग्राम सेल सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय)।
  23. मनकू राम कड़ती उर्फ गुटटा पिता मंगारू कड़ती (उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर, पदनाम- चेरली आरपीसी मिलिशिया सदस्या प्लाटून सदस्य, वर्ष 2019 से सक्रिय)।
  24. पायकू हेमला पिता सन्नू हेमला (उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पदनाम- चेरली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष शामिल है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में दी की गई।

Hindi News / Bijapur / Naxalites surrender: नक्सली संगठन को फिर करारा झटका, 28.50 लाख के 14 इनामी सहित 24 ने की घर वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो