scriptबिजनौर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, स्कूलों में किया कंप्यूटर वितरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में कदम | Promotion of digital education in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, स्कूलों में किया कंप्यूटर वितरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में कदम

Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिला प्रशासन ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर कंप्यूटर वितरित करने की पहल शुरू की है। अब तक 2930 कंप्यूटर बांटे जा चुके हैं।

बिजनोरMay 02, 2025 / 07:19 pm

Mohd Danish

Promotion of digital education in Bijnor

बिजनौर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा..

Promotion of digital education in Bijnor: बिजनौर जिले में डिजिटल शिक्षा को मजबूती देने के लिए जिला प्रशासन ने अहम पहल की है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का है, इसलिए छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देना समय की जरूरत है।

छात्र संख्या के अनुसार कंप्यूटर वितरण योजना

जिन स्कूलों में 20 से 50 छात्र हैं, उन्हें 1 कंप्यूटर। 50 से 100 छात्रों वाले स्कूलों को 2 कंप्यूटर। 100 से 150 छात्रों वाले स्कूलों को 3 कंप्यूटर और 150 से अधिक छात्रों वाले स्कूलों को 4 या उससे अधिक कंप्यूटर दिए जाएंगे।

प्रशिक्षण और निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए

कंप्यूटर शिक्षा की निगरानी के लिए दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें स्कूल प्रमुख और स्थानीय आईटी विशेषज्ञ जुड़े हैं। डीआईईटी से उच्च प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। बाकी शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश के बाद 4 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के 2119 विद्यालयों में हो रहा कंप्यूटर वितरण

ग्रामीण क्षेत्र में कुल 2119 विद्यालय हैं, जिनमें 1354 प्राथमिक, 375 उच्च प्राथमिक और 390 कम्पोजिट स्कूल शामिल हैं। अब तक 2930 कंप्यूटर वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से 474 कंप्यूटर दान से और 2456 ग्राम पंचायतों से प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें

पत्नी से विवाद के बाद पति ने दी जान, शराब पीने को लेकर हुआ था झगड़ा, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

नगरीय क्षेत्रों में भी जारी है कंप्यूटर आपूर्ति

जिले में 14 राजकीय हाईस्कूल और 25 राजकीय इंटर कॉलेज हैं, जिनमें से 18 विद्यालयों में अभी कंप्यूटर नहीं पहुंचे हैं। नगर क्षेत्र के 55 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 95 कंप्यूटरों की आवश्यकता है। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सहयोग से इनकी आपूर्ति की जा रही है। प्रशासन का दावा है कि आगामी 10 दिनों में नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, स्कूलों में किया कंप्यूटर वितरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में कदम

ट्रेंडिंग वीडियो