टनकपुर जा रही थी बस, अचानक हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की टनकपुर डिपो की बस चंडीगढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी। यह बस मुजफ्फरनगर होते हुए बिजनौर जिले के बैराज रोड पर पहुंची थी। सोमवार देर रात करीब एक बजे बस जैसे ही सैनी ढाबे के पास पहुंची, तभी यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी।
झपकी बना हादसे का कारण, चालक की लापरवाही की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के समय बस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के भीतर बैठे यात्री घबराकर चीखने लगे।
पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाले यात्री, मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बिजनौर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
एक की मौत, पहचान की कोशिश जारी
इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का निवासी बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घायल यात्री भी पिथौरागढ़ जिले से
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे में घायल सभी यात्री भी पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
बस को गड्ढे से निकाला गया, जांच जारी
हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन से बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच कर रही है। शहर कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृत युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।