बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर ओर देहात की बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा माला पहनाकर स्वागत करते बीकानेर संभाग के विधायक फोटो नौशाद अली
2/5
गर्मी से बेहाल… बीकानेर में शनिवार को भीषण गर्मी और भरी दुपहरी में मुख्यमंत्री भजनलाल ने बीकानेर दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी की 22 मई को होने वाली सभा के स्थान का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पलाना पहुंचे। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. रवि सुरपुर अपनी गाड़ी से उतरने के बाद गर्मी से बचाव के लिए पानी के छींटे मुंह पर मरते हुए। फोटो नौशाद अली
3/5
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान की सरहद पर पहली बार पीएम मोदी ! बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित जनसभा के स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आदि भूमि पूजन करते हुए।फोटो नौशाद अली
4/5
बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित जनसभा के स्थल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनरामदेशनोक कस्बे में मुयमंत्री की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुयमंत्री भजनलाल शर्मा ने करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद तिरंगा यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा को रवाना करने के बाद मुयमंत्री स्वयं तिरंगा यात्रा के साथ कुछ दूर तक चले भी।फोटो नौशाद अली
5/5
मुयमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके साथ मंत्री-विधायक देशनोक से वापस लौटतेसमय जोधपुर बाईपास होकर जयपुर रोड से बीकानेर आए। जयपुर रोड पर सड़क किनारे एक होटल पर मुयमंत्री का काफिला रुका। यहां कुल्हड़ में चाय पी। इस दौरान वहां मिली कुछ बच्चियों को मुयमंत्री ने टॉफियां भी बांटीं। यहां करीब आधे घंटे तक मुयमंत्री का काफिला रुका रहा। फोटो नौशाद अली