VIDEO: सीकर के बाद बीकानेर में CM भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में घुसे कई युवक; लगाए नारे
CM Bhajanlal Bikaner Visit: शनिवार को जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीकानेर पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के सामने प्रदर्शन किया।
CM Bhajanlal Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पहले राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। शनिवार को जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीकानेर पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा नेताओं पर तिरंगे और सेना के अपमान का आरोप लगाया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘तिरंगे का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ जैसे नारे लगाए। खासतौर पर विधायक बालमुकुंदाचार्य और मध्यप्रदेश के कुछ मंत्रियों के बयानों को लेकर आक्रोश जताया गया।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
बता दें, विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार, आनंद जोशी, श्रीकृष्ण गोदारा, और अभिमन्यु सहित अन्य नेताओं ने किया। इन नेताओं ने सीधा आरोप लगाया कि भाजपा नेता राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान कर रहे हैं और पार्टी इसके खिलाफ आवाज उठाएगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के काफिले के बीच पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया। कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया।
यहां देखें वीडियो-
सीकर के बाद बीकानेर में भी विरोध
बताते चलें कि इससे पहले सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए थे। अब बीकानेर में यह दोहराया गया है।
गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह उनकी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली राजस्थान यात्रा होगी। इस दौरान वे देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिनमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित बीकानेर का पलाना रेलवे स्टेशन भी शामिल है।