scriptदोस्त की पत्नी के देहांत पर संवेदना देने गए थे और दोस्त की बाहों में ही दम टूट गया, कांग्रेस नेता के निधन पर शोक की लहर | Bikaner news senior Congress Leader Shrilal Died in the arms of a friend heart attack death | Patrika News
बीकानेर

दोस्त की पत्नी के देहांत पर संवेदना देने गए थे और दोस्त की बाहों में ही दम टूट गया, कांग्रेस नेता के निधन पर शोक की लहर

Bikaner News: इसी दौरान वे अचानक निढाल हो गए। उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीकानेरDec 29, 2024 / 07:53 am

JAYANT SHARMA

Bikaner News: बीकानेर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता श्रीलाल व्यास का शनिवार को 65 वर्ष की आयु में हृदयाघात के कारण निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्रीलाल व्यास अपने दोस्त प्रेम व्यास की पत्नी के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करने उनके घर गए थे। भावुक क्षणों में उन्होंने दोस्त को गले लगाया और सिर उनके कंधे पर रखकर रोने लगे। इसी दौरान वे अचानक निढाल हो गए। उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
श्रीलाल के छोटे भाई लक्ष्मण व्यास ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। कोठारी अस्पताल में ईसीजी और अन्य हार्ट से जुड़ी जांच कराई गई थी, जो सामान्य निकलीं। इसके बावजूद उनका अचानक निधन परिवार और परिचितों के लिए अत्यंत दुखद रहा। श्रीलाल व्यास, जिन्हें लोग प्यार से श्रीभा कहते थे, बीकानेर शहर कांग्रेस में 1998-99 से सक्रिय थे। वे पहले ब्लॉक अध्यक्ष और पिछले दो कार्यकाल से शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे। पिछले 25 वर्षों से वे पार्टी के संगठन में विभिन्न पदों पर काम कर रहे थे।
सिर्फ राजनीति में ही नहीं, श्रीभा पुष्करणा समाज की गतिविधियों और सांस्कृतिक आयोजनों में भी सक्रिय थे। वे संगीत प्रेमी थे और अक्सर महेंद्र कल्ला के साथ संगीत का आनंद लेते हुए देखे जाते थे। वे हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वे पूर्व कैबिनेट मंत्री बुलाकीदास कल्ला के करीबी थे और उनके चुनाव अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो और यादें साझा की जा रही हैं।

Hindi News / Bikaner / दोस्त की पत्नी के देहांत पर संवेदना देने गए थे और दोस्त की बाहों में ही दम टूट गया, कांग्रेस नेता के निधन पर शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो