scriptगणेश पूजन उत्सव की पूर्णाहुति: गाजे-बाजे से निकली शोभायात्राएं, प्रतिमाओं का जल में विसर्जन | Patrika News
बीकानेर

गणेश पूजन उत्सव की पूर्णाहुति: गाजे-बाजे से निकली शोभायात्राएं, प्रतिमाओं का जल में विसर्जन

देवा ओ देवा, गणपति देवा…से गूंजा आसमान

बीकानेरSep 18, 2024 / 12:19 pm

नौशाद अली

Completion of Ganesh Puja Utsav
1/6
बीकानेर में गणेश चतुर्थी से चल रहे गणेश उत्सव की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई। उत्सव स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं। प्रतिमाओं का जल में विर्सन किया गया। उमंग-उत्साह के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की। इससे पहले गजानन के कान में अपने मन की बात बुदबुदाती युवती। फोटो : नौशाद अली।
Completion of Ganesh Puja Utsav
2/6
बीकानेर में गणपति प्रतिमाओं को जल में विसर्जन के लिए लेकर जाते हुए। फोटो नौशाद अली
Completion of Ganesh Puja Utsav
3/6
बीकानेर में गणेश पूजन स्थलों से गणपति की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे और शोभायात्राओं के साथ विसर्जन स्थलों तक ले जाया गया। विधि विधानपूर्वक गणपति प्रतिमाओं का जल में विसर्जन किया गया। फोटो नौशाद अली
Completion of Ganesh Puja Utsav
4/6
बीकानेर में देवीकुण्ड सागर तालाब में प्रतिमा का जल में विसर्जन करवाते हुए। फोटो नौशाद अली
Completion of Ganesh Puja Utsav
5/6
बड़ी संया में श्रद्धालु गणपति प्रतिमाओं को डीजे और ढ़ोल नगाड़ों की मधुर स्वर लहरियों के बीच नाचते-गाते और भक्ति से सराबोर होकर पहुंचे। प्रतिमाओं के जल में विसर्जन के दौरान युवतियों और महिलाओं ने नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। देवीकुण्ड सागर तालाब में प्रतिमा का जल में विसर्जन करवाते हुए।।फोटो नौशाद अली
Completion of Ganesh Puja Utsav
6/6
गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने हवा में अबीर, गुलाल उछालकर खुशियां मनाईं। एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाई। गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ले जाने के दौरान मार्ग में खड़े श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं के दर्शन किए, भोग लगाया और पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कई शोभायात्राओं में डांडिया नृत्य करती बालिकाएं व महिलाएं शामिल हुई।फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / गणेश पूजन उत्सव की पूर्णाहुति: गाजे-बाजे से निकली शोभायात्राएं, प्रतिमाओं का जल में विसर्जन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.