scriptमरीजों की पर्ची पर डॉक्टरों को अब लिखना होगा पूरा नाम, जारी हुआ आदेश | Doctors will now have to write the full name of the patient on the prescription, order issued | Patrika News
बीकानेर

मरीजों की पर्ची पर डॉक्टरों को अब लिखना होगा पूरा नाम, जारी हुआ आदेश

आरजीएचएस मरीजों की पर्ची पर चिकित्सक को अब अपना पूरा नाम लिखना होगा। साथ ही दवाइयों एवं जांचों का नाम भी स्पष्ट लिखना होगा।

बीकानेरMay 03, 2025 / 05:01 pm

Santosh Trivedi

doctor news
बीकानेर। संभाग के सबसे पड़े पीबीएम अस्पताल में आने वाले आरजीएचएस मरीजों की पर्ची पर चिकित्सक को अब अपना पूरा नाम लिखना होगा। साथ ही दवाइयों एवं जांचों का नाम भी स्पष्ट लिखना होगा। राजस्थान पत्रिका के 30 अप्रेल के अंक में पर्ची बन रही पहेली: डॉक्टर का नाम…ढूंढते रह जाओगे शीर्षक से समाचार से प्रकाशित किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने आदेश जारी कर सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि आउटडोर में आने वाले आरजीएचएस के मरीजोंं की पर्ची पर चिकित्सक अपना पूरा नाम, दवाइयां एवं जांचों को स्पष्ट रूप से लिखेंगे। ताकि मरीजों को दवा के लिए परेशान न होना पड़े।
यह भी पढ़ें

पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी पंजाब की महिला, राजस्थान में अर्द्धनग्न हालत में मिला शव

bikaner news
सभी विभागाध्यक्षों को भेजे आदेश में कहा गया है कि अपने अधीन सभी चिकित्सकों को पाबंद करें कि मरीज की दवा पर्ची पर राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालना में दवाइयों के नाम स्वच्छ अक्षरों में लिखें तथा चिकित्सक अपने हस्ताक्षर व अपना नाम तथा रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट अक्षरों में अंकित करें।

Hindi News / Bikaner / मरीजों की पर्ची पर डॉक्टरों को अब लिखना होगा पूरा नाम, जारी हुआ आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो