scriptनिगम में हर गतिविधि पर अब रहेगा ‘तीसरी आंख’ का पहरा | Every activity in the corporation will now be guarded by the 'third eye' | Patrika News
बीकानेर

निगम में हर गतिविधि पर अब रहेगा ‘तीसरी आंख’ का पहरा

नगर निगम के मुख्य कार्यालय परिसर सहित कार्यालय कक्षों में अब सीसी कैमरों की नजर रहेगी। निगम प्रशासन ने हर गतिवि​धि पर नजर रखने के लिए पूरे परिसर व कक्षों में तीस सीसी कैमरे स्थापित करवाए है। आयुक्त, उपायुक्त, एफए सहित अ​धिकारियों के कार्यालय कक्षों, अनुभागों में भी सीसी कैमरे स्थापित किए गए है।इन कैमरों से निगम परिसर व कार्यालय कक्षों की सुरक्षा सुनि​श्चित होगी।

बीकानेरDec 25, 2024 / 11:27 pm

Vimal

बीकानेर. नगर निगम कार्यालय के कक्षों सहित परिसर में हर गतिविधि पर अब तीसरी आंख यानि कैमरे की नजर रहेगी। अधिकारियों व कई अनुभाग कक्षों सहित कार्यालय परिसर में 30 सीसी कैमरे लगवाए जा रहे है। इससे कार्यालय कक्षों व कार्यालय परिसर में होने वाली हर गतिविधि का रिकॉर्ड रहेगा। सीसी टीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है। इस कार्य पर करीब चार लाख रुपए का खर्च आएगा।
यहां रहेगी कैमरे की नजर

निगम मुख्य कार्यालय भवन में आयुक्त व दोनों उपायुक्त, वित्तीय सलाहकार, अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, एएओ, आईआरजीवाई हॉल, आईआरजीवाई फर्स्ट फ्लोर, मैरिज रजिस्ट्रेशन कक्ष, बीपीएल अनुभाग कक्ष, सिविल विंग पार्किंग, आरटीआई कक्ष बाहरी विंग, सिविल विंग एलडीसी रूम, स्थापना ए कक्ष, हेल्पलाइन के अंदर व बाहर की ओर, मुख्य ऑफिस कॉरिडोर, आयुक्त व उपायुक्त कक्ष के बाहर की ओर, मुख्य प्रवेश के बाहर, सात नंबर कक्ष, 25 नंबर कक्ष व 14 नंबर कक्ष के बाहर, लेखा अनुभाग 8 नंबर कक्ष, मीटिंग हॉल, आयुक्त पीए 10 नंबर कक्ष सहित पूरे परिसर को कैमरों से कवर किया गया है।
नाइट विजन, आवाज भी रिकॉर्ड

निगम के अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल कनवाडिया के अनुसार सीसी कैमरे रात्रि के समय भी अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्डिंग करेंगे। वीडियों के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। करीब 20 से 25 दिन की रिकॉर्डिंग संधारित रखने की क्षमता है। इसके बाद इसे सर्वर में सुरक्षित रखा जाएगा।
पहले भी लगाएथे कैमरे

नगर निगम ने वर्ष 2017 में मुख्य कार्यालय परिसर सहित निगम भंडार परिसर में कुल 11 कैमरे लगवाए थे। बाद में यह कैमरे हो गए। ऐसे में मुख्य कार्यालय में कैमरों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब निगम की ओर से 30 सीसी कैमरे लगाए जा रहे है।

Hindi News / Bikaner / निगम में हर गतिविधि पर अब रहेगा ‘तीसरी आंख’ का पहरा

ट्रेंडिंग वीडियो