scriptबजट से पहले ही सोने की कीमतों ने दिया बड़ा झटका, बीकानेर के सर्राफा बाजार में GOLD ऑलटाइम हाई पर, जानिए कीमत | Gold is at an all-time high in Bikaner bullion market, know the price | Patrika News
बीकानेर

बजट से पहले ही सोने की कीमतों ने दिया बड़ा झटका, बीकानेर के सर्राफा बाजार में GOLD ऑलटाइम हाई पर, जानिए कीमत

Gold Rate in Bikaner: बीकानेर के सर्राफा बाजार में सोना जेवराती 79 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जबकि बिटूर की चमक 84 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक रही।

बीकानेरFeb 01, 2025 / 09:57 am

Rakesh Mishra

Gold Rate
राजस्थान में कई दिनों पहले चांदी की चमक से बाजार गुलजार हुआ था। अब सोने की चमक ने भी सर्राफा बाजार में भूचाल ला दिया है। हालांकि ग्राहकी पर कोई विशेष असर नहीं पड़ा है। शुक्रवार को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोने के भाव में आशातीत वृद्धि हुई, जो बीकानेर के सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज हुआ है।
सर्राफा व्यापारी सोने के भावों में तेजी का कारण बजट का प्रस्तुत होना तथा शेयर मार्केट का कमजोर होना मान रहे हैं। शुक्रवार को बीकानेर के सर्राफा बाजार में सोना जेवराती 79 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जबकि बिटूर की चमक 84 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक रही। व्यापारियों का मानना है कि श्राद्ध पक्ष में भी सोने के भावों में एक बार तेजी आई थी।
उस वक्त जेवराती 79 हजार 300 रुपए एवं बिटूर के भाव 83 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। इसके बाद वापस सोने के भावों में कभी तीन सौ, तो कभी चार सौ रुपए तक गिरने शुरू हो गए थे। शुक्रवार को सोने के भावों में तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को जेवराती के भाव 78 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो शुक्रवार को 79 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए।

यह रहे भाव

वहीं बिटूर के भावों में 900 रुपए की तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को बिटूर के भाव 83 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो शुक्रवार को छलांग लगाते हुए 84 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। हालांकि, व्यापारियों का मानना है कि सोने के भावों में चाहे कितनी गिरावट रहे या फिर तेजी आए। इसकी ग्राहकी पर कोई खास असर नहीं पड़ता है। इस समय शादियों का सीजन चलने से ग्राहकी भी उमड़ रही है। हालांकि कई लोग पुराना सोना बेचकर शादियों की तैयारी के लिए नया सोना खरीद रहे हैं।

आगे क्या

सर्राफा व्यापारी रेवंतराम जाखड़ ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के दौरान भी एक बार इस कीमती धातु की चमक तेज हो गई थी, लेकिन इतनी तेज नहीं हुई जितनी शुक्रवार को दर्ज की गई। व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कीमत धातु में गिरावट के संकते भी मिल रहे हैं।

Hindi News / Bikaner / बजट से पहले ही सोने की कीमतों ने दिया बड़ा झटका, बीकानेर के सर्राफा बाजार में GOLD ऑलटाइम हाई पर, जानिए कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो