सर्राफा व्यापारी सोने के भावों में तेजी का कारण बजट का प्रस्तुत होना तथा शेयर मार्केट का कमजोर होना मान रहे हैं। शुक्रवार को
बीकानेर के सर्राफा बाजार में सोना जेवराती 79 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जबकि बिटूर की चमक 84 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक रही। व्यापारियों का मानना है कि श्राद्ध पक्ष में भी सोने के भावों में एक बार तेजी आई थी।
उस वक्त जेवराती 79 हजार 300 रुपए एवं बिटूर के भाव 83 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए थे। इसके बाद वापस सोने के भावों में कभी तीन सौ, तो कभी चार सौ रुपए तक गिरने शुरू हो गए थे। शुक्रवार को सोने के भावों में तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को जेवराती के भाव 78 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो शुक्रवार को 79 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए।
यह रहे भाव
वहीं बिटूर के भावों में 900 रुपए की तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को बिटूर के भाव 83 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम थे, जो शुक्रवार को छलांग लगाते हुए 84 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए। हालांकि, व्यापारियों का मानना है कि सोने के भावों में चाहे कितनी गिरावट रहे या फिर तेजी आए। इसकी ग्राहकी पर कोई खास असर नहीं पड़ता है। इस समय शादियों का सीजन चलने से ग्राहकी भी उमड़ रही है। हालांकि कई लोग पुराना सोना बेचकर शादियों की तैयारी के लिए नया सोना खरीद रहे हैं।
आगे क्या
सर्राफा व्यापारी रेवंतराम जाखड़ ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के दौरान भी एक बार इस कीमती धातु की चमक तेज हो गई थी, लेकिन इतनी तेज नहीं हुई जितनी शुक्रवार को दर्ज की गई। व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कीमत धातु में गिरावट के संकते भी मिल रहे हैं।