राजस्थान पत्रिका की खबर का असर
गौरतलब है कि शिक्षा सत्र की समाप्ति नजदीक होने और सरकार की ओर से विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म नहीं देने पर राजस्थान पत्रिका ने गत 7 मार्च को ‘यूनिफॉर्म-छात्रवृत्ति बिना पढ़ाई, जरूरत के समय मदद नहीं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।800 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी
इसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक तथा आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने वर्ष 2024-25 शिक्षा सत्र के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई सहित तथा स्कूल बैग पेटे 800 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें