scriptबीकानेर में टपकती छत, बेड पर दो-दो मरीज | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में टपकती छत, बेड पर दो-दो मरीज

रोगियों की सुरक्षा ताक पर, एक बेड पर दो, तो कहीं फर्श पर भर्ती होने की मजबूरी

बीकानेरFeb 18, 2025 / 03:27 pm

नौशाद अली

Safety of patients at stake, two on one bed
1/4
बीकानेर में कल देर शाम आपातकालीन के मुख्य गेट को बंद कर दिया अंदर बने कमरों की छत पूरी तरह से टूट गई फोटो : नौशाद अली
Safety of patients at stake, two on one bed
2/4
बीकानेर. सीमावर्ती बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में रोगियों की सुरक्षा ताक पर है। न सेहत की सुरक्षा है और ना ही जानमाल की रक्षा के समुचित प्रबंध है। जगह-जगह संक्रमण को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है। कहीं एक बेड पर दो-दो भर्ती हैं तो कहीं वार्ड में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज फर्श पर लेटने को मजबूर है। पीबीएम के आपातकालीन विभाग के हॉल बेहाल है आपातकालीन विभाग में जाने वाले मुख्य गेट के अंदर पिछले कई दिनों से छत से पानी गिर रहा है धीरे धीरे पानी पिछले दो दिन से तेज झरनों की तरह गिर रहा है जिससे आपातकालीन में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कल देर शाम आपातकालीन के मुख्य गेट को बंद कर दिया अंदर बने कमरों की छत पूरी तरह से टूट गई फोटो : नौशाद अली
Safety of patients at stake, two on one bed
3/4
बीकानेर में संभाग के सबसे बड़े पीपीएम अस्पताल में रोगियों को भर्ती करने के बाद साधन-संसाधनों की कमी झेलनी पड़ती है। इससे उनमें संक्रमण फैलने का खतरा तो रहता ही है। बीकानेर में टपकती छत, बेड पर दो-दो मरीज और फर्श उपचार पीबीएम के आपातकालीन विभाग के हॉल का चक्कर लगाने पर सोमवार को हाल-बेहाल मिला। मुख्य गेट के अंदर घुसते ही ऊपर छत से पानी टपकता मिला। जो नीचे पार्श पर फैला हुआ था। इससे मरीज को आपातकालीन में ऊपर गिर रहे पानी के नीचे होकर गुजरना पड़ा आपातकालीन वार्ड वार्ड में पहुंचे तो यहां एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाकर उपचार किया जा रहा था। साथ ही कुछ मरीज फर्श पर डाले गद्दे पर लेटकर ड्रिप लगवा रहे थे फोटो नौशाद अली
Safety of patients at stake, two on one bed
4/4
बीकानेर में कल देर शाम आपातकालीन के मुख्य गेट को बंद कर दिया अंदर बने कमरों की छत पूरी तरह से टूट गई फोटो : नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / बीकानेर में टपकती छत, बेड पर दो-दो मरीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.