सड़क के दोनों और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। निगम के कुछ संसाधन सड़क पर बंद खड़े हैं। राहगीर कुछ पल रुक कर मार्केट की ओर निहारते निकल रहे हैं।फोटो-नौशाद अली
2/6
खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ता अपनी तीन एंबुलेंस के साथ बुधवार सुबह लगभग 11 बजे से मौके पर रहे। यातायात प्रबंधन में मदद के साथ हताहतों को अस्पताल पहुंचाने में मदद फोटो-नौशाद अली
3/6
बीकानेर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी मेकिंग दुकान में सिलेंडर फटने की घटना सामने आईहै। दरअसल जिस जगह घटना हुई है वहां पूरा मार्केट ज्वेलरी मेकिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है और अलग-अलग दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है। प्रशासन के आला अधिकारी और SDआरएफ की टीम मौके पर है।फोटो-नौशाद अली
4/6
बीकानेर में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 9, स्वर्णकार समाज सहित लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे बैठे धरने पर मुआवजे की कर रहे हैं मांग फोटो नौशाद अली
5/6
बीकानेर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी मेकिंग दुकान में सिलेंडर फटने की घटना सामने आईहै। दरअसल जिस जगह घटना हुई है वहां पूरा मार्केट ज्वेलरी मेकिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है और अलग-अलग दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है।फोटो-नौशाद अली
6/6
बीकानेर. सिटी कोतवाली थाना इलाके के मदान मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट से हुए हादसे में जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर पहुंचे मौके पीबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है फोटो नौशाद अली