scriptअब घर बैठे खरीद सकेंगे जेल में बने उत्पाद | Patrika News
बीकानेर

अब घर बैठे खरीद सकेंगे जेल में बने उत्पाद

जेल में बने उत्पादों की प्रदर्शनी

बीकानेरMar 22, 2025 / 12:50 pm

नौशाद अली


Exhibition of sculptures made by prisoners of Central Jail
1/5
जेल में बने उत्पादों की प्रदर्शनी
बीकानेर केंद्रीय कारागार के बंदियों की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी आशाएं का उद्घाटन शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने किया। प्रदर्शनी में लोहे का पीढ़ा, हस्त निर्मित पेंटिंग, मसाले, इको फ्रेंडली पेन, कपड़े, कुर्ते, लोहे के चूल्हे, दरियां, फिनायल और बांस झाडू आदि प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखा गया। फोटो - नौशाद अली।

Exhibition of sculptures made by prisoners of Central Jail
2/5
प्रदेश में बीकानेर जेल पहली ऐसी जेल बन गई है, जिसका राज्य सरकार के ई-बाजार पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है। इससे बंदियों के कौशल विकास के साथ-साथ उनकी आय में भी वृद्धि होगी। फोटो नौशाद अली।

Exhibition of sculptures made by prisoners of Central Jail
3/5
बीकानेर जेल में बंद कैदियों की ओर से कारगार में निर्मित उत्पाद देश के हर कौने में मिलेंगे। इसके लिए जेल विभाग ने राज्य सरकार के ई-बाजार पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवा दिया है। अब आमलोग कैदियों की ओर से कारगार में निर्मित उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार के ऑनलाइन पोर्टल से कैदियों के उत्पादों को बेचा जाएगा।फोटो - नौशाद अली।

Exhibition of sculptures made by prisoners of Central Jail
4/5
पोर्टल पर यह सामान रहेगा उपलब्ध
जेल में बंदियों के हाथ से बने मॉर्डन आर्ट पेंटिंग की विस्तृत रेंज, ट्रेडिशनल परंपरागत हस्त निर्मित सूत से बनी चौकियां (मुड्ढा), पूजा आसन, दरियां आदि उपलब्ध हैं जेल में बंदियों के हाथ से बने मॉर्डन आर्ट पेंटिंग की विस्तृत रेंज, ट्रेडिशनल परंपरागत हस्त निर्मित सूत से बनी चौकियां (मुड्ढा), पूजा आसन, दरियां आदि उपलब्ध हैं।फोटो - नौशाद अली।

Exhibition of sculptures made by prisoners of Central Jail
5/5

बीकानेर केंद्रीय कारागार के बंदियों की ओर से बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी आशाएं का उद्घाटन शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने किया। प्रदर्शनी में लोहे का पीढ़ा, हस्त निर्मित पेंटिंग, मसाले, इको फ्रेंडली पेन, कपड़े, कुर्ते, लोहे के चूल्हे, दरियां, फिनायल और बांस झाडू आदि प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए रखा गया। फोटो - नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / अब घर बैठे खरीद सकेंगे जेल में बने उत्पाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.