आगामी 27 फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित
रीट की परीक्षा 27 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रस्तावित है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए 16 दिसंबर से आवेदन जमा होने भी शुरू हो गए हैं।REET EXAM: अब तक 30 हजार आवेदन,परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू
केस-1कोमल कंवर लंबे समय से निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनकी तमन्ना है कि वह सरकारी नौकरी में आ जाएं। जब से रीट परीक्षा की तिथि घोषित हुई है, तभी से ही उसने निजी स्कूल की नौकरी छोड़ कर तैयारी शुरू कर दी।
चन्द्रशेखर चार दिन पहले तक तो एक निजी स्कूल में सामाजिक विज्ञान पढ़ा रहे थे। लेकिन रीट की तिथि की घोषणा होते ही निजी स्कूल की नौकरी छोड़ दी। ताकि इस बार रीट क्लीयर हो जाए, तो आगे सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकें।
प्रकाश शर्मा भी अन्य अभ्यर्थियों की तरह रीट की तैयारी में लग गए हैं। हालांकि इस समय अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन उन्होंने रीट को महत्व देते हुए पढ़ाई के अलावा सब कुछ छो़ड़ दिया है और तैयारियों में लग गए हैं।
REET Exam: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! जानिए कब होगी रीट परीक्षा, किस दिन से शुरू होंगे आवदेन?
टॉपिक एक्सपर्ट: पहले हल करें सरल प्रश्न
डॉ. गौरव बिस्वा, मॉटिवेशनल स्पीकररीट की परीक्षा के लिए अभी से ही तैयारी में जुटना होगा। अब दो माह ही शेष रहे हैं। समय बहुत कम है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के पाठ्यक्रम को देखते हुए अलग-अलग विषयों के लिए समय निर्धारित करना चाहिए। ताकि परीक्षा के समय पाठ्यक्रम का एक भी हिस्सा छूट न जाए। परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र जब हाथ में आए, तो उसे हल करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। जो प्रश्न पहले हल कर सकते हैं, उन्हें हल करने में विलंब नहीं करना चाहिए। कई ऐसे अभ्यर्थी होते हैं, जो कठिन प्रश्नों को हल करने में इतना समय लगा देते हैं कि सरल प्रश्न हल करने से छूट जाते हैं।