धूलभरी आंधी रात करीब 8.30 बजे खाजूवाला की तरफ से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ी। रात करीब पौने दस बजे बीकानेर शहर से होकर गुजरी। महाजन क्षेत्र में आंधी से कई पेड़टूटकर नेशनल हाइवे पर गिर गए। इससे कुछ देर यातायात भी प्रभावित हुआ। लूणकरनसर, महाजन, अर्जुनसर में सड़क किनारे दुकानों के टीन-छप्पर भी उड़ गए। बीकानेर शहरी क्षेत्र में कई जगह होर्डिंग और बिजली पोल पर लगे फ्लैक्स गिर गए। आंधी से धूल का गुबार इस कदर छाया कि कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में हाइवे पर वाहनों की आवाजाही भी कुछ देर तक थमी रही।
ईंट भट्टों पर गुणे में आग लगी खाजूवाला क्षेत्र में आंधी के दौरान तीन ईंट भट्टों पर गुणे के ढेर में आग लग गई। खाजूवाला संवाददाता के अनुसार रावला रोड 13 केएनडी ईंट भट्टा, पावली रोड ईंट भट्टा और भागू रोड़ ईंट भट्टा पर आग लगी। खाजूवाला मार्ग पर 365 हैड सहित कई जगह पेड़ गिर गए। इससे बसें व अन्य वाहन सड़क मार्ग पर फंस गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से पेड़ों को सड़क से हटाया। सीओ अमरजीत चावला, एसडीएम रमेश कुमार, नगर पालिका ईओ सोहनलाल सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।