पृथ्वी और सूर्यकाफी नजदीक पंडित किराडू बताते है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय पृथ्वी और सूर्य काफी नजदीक आ जाते है। नौतपा का सीधा संबंध सूर्य की भीषण गर्मी से है। इसलिए नौ दिनों तक तेज गर्मी पड़ती है। नौतपा में तेज हवा, बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बनती है। इस समय गर्मी अपने चरम पर होती है और सूर्य की किरणे सीधे धरती पर पड़ती है। इस बार सूर्य 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेगा। पंडित किराडू के अनुसार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए प्रवेश करेगा और शुरूआत के नौ दिन अधिक गर्मी रहेगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्र रोहिणी नक्षत्र के स्वामी है और शीतलता के कारक ग्रह है। ऐसे में रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से वातावरण पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस समय पृथ्वी को पूर्ण-रूप से शीतलता नहीं मिलती है और तापमान में सर्वाधिक बढोतरी हो जाती है।