scriptबीकानेर में 360 डिग्री पलटा मौसम, दिन भर छाए रहे बादल, रात में गिरीं मोटी-मोटी बूंदें | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में 360 डिग्री पलटा मौसम, दिन भर छाए रहे बादल, रात में गिरीं मोटी-मोटी बूंदें

देर रात करीब साढ़े 11 बजे आखिरकार बादलों से मोटी-मोटी बूंदों की शक्ल में बारिश की रिमझिम शुरू हुई, जो थोड़ी ही देर बाद बंद हो गई।

बीकानेरDec 23, 2024 / 01:07 am

Brijesh Singh

रविवार को अचानक मौसम ने पलटा खाया। दिन भर बादल छाए रहे और देर रात को बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ हल्की बूंदाबांदी से ठंडक का अहसास बढ़ा। हालांकि, न्यूनतम- अधिकतम तापमान में बढ़त भी देखने को मिली। रविवार को पूरे दिन का जमाजोड़ यह रहा कि जहां दिन धुंध जैसे साए में बीता, तो शाम होतेहोते बादल गहराने लगे। देर रात करीब साढ़े 11 बजे आखिरकार बादलों से मोटी-मोटी बूंदों की शक्ल में बारिश की रिमझिम शुरू हुई, जो थोड़ी ही देर बाद बंद हो गई।
अधिकतम-न्यूनतम तापमान बढ़ा, लेकिन सर्दी बरकरार

अधिकतम तापमान में चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी। अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि शनिवार को 21.4 डिग्री सैल्सियस था। वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले यहीं तापमान 8.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पहला पश्चिम विक्षोभ से हल्के बादल छाए रहने तथा संभाग में कहीं-कहीं मावठ होने की भी संभावना है। 26-27 दिसंबर को भी पश्चिम विक्षोभ की उ्मीद है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में 360 डिग्री पलटा मौसम, दिन भर छाए रहे बादल, रात में गिरीं मोटी-मोटी बूंदें

ट्रेंडिंग वीडियो