scriptABS से लैस ये मोटरसाइकिलें देती है शानदार माइलेज, कीमत 1 लाख से कम | Patrika News
बाइक

ABS से लैस ये मोटरसाइकिलें देती है शानदार माइलेज, कीमत 1 लाख से कम

ABS से लैस हैं ये मोटरसाइकिलें
शानदार है माइलेज

Apr 11, 2019 / 01:26 pm

Pragati Bajpai

TVS APACHE RTR 180
1/4

TVS APACHE RTR 180 - RTR 180 में सिंगल चैनल ABS वाली इस बाइक में 177.4 cc इंजन का लगाया गया है।माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 लीटर में 45 किमी चलती है।

यामाहा FZS FI
2/4

यामाहा FZS FI – इस बाइक में 149cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है साथ ही ब्रेक को बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है। एलईडी हेडलाइट्स, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा यूएसबी चार्जर सहित अनेक फीचर्स दिए गए है। यामाहा की इस बाइक की कीमत 97,680 रुपये है। इस बाइक का माइलेज 50-53 किमी प्रति लीटर है।

HONDA CB HORNETT 160 R
3/4

HONDA CB HORNETT 160 R- 162.7cc के इंजन वाली इस बाइक में ABS की सुविधा दी गयी है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप तथा टेललैंप जैसे फीचर्स जोड़े गए है। होंडा की यह बाइक 91,000 रूपए है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक 52 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

HERO XTREME 200R
4/4

HERO XTREME 200R - हीरो की इस बाइक में सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों तरफ DISC ब्रेक दिए गए है। इस बाइक में 199.6cc इंजन का प्रयोग किया गया है। इसकी कीमत 89,900 रुपये है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / ABS से लैस ये मोटरसाइकिलें देती है शानदार माइलेज, कीमत 1 लाख से कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.