scriptधांसू लुक्स और परफार्मेंस का कॉंबिनेशन है Bullet की नई मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें | Patrika News
बाइक

धांसू लुक्स और परफार्मेंस का कॉंबिनेशन है Bullet की नई मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें

एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए हैं ये बाइक्स
लुक्स है बेहद शानदार

Mar 28, 2019 / 11:56 am

Pragati Bajpai

bullet new bike
1/3

रॉयल एनफील्ड ने दोनों बाइक्स के फ्रंट में 19 इंच का व्हील और रियर में 18 इंच का व्हील दिया है। नई बाइक्स ड्यूल disc ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस हैं।

Ertiga के बाद आने वाली है Suzuki Baleno Sport, जानें किन नए फीचर्स से होगी लैस

bullet new bike
2/3

ऑफ-रोड थीम को देखते हुए इनका एग्जॉस्ट ऊपर की तरफ उठा हुआ दिया गया है। इसके अलावा दोनों मोटरसाइकल्स में लंबा हैंडलबार, सिंगल सीट और लगेज कैरियर है।

bullet new bike
3/3

वैसे ये दोनों बाइक्स एक जैसी हैं लेकिन कलर्स की वजह से ये बाइक एक दूसरे से अलग होती हैं। बुलेट ट्रायल्स 350 में रेड फ्रेम और बुलेट ट्रायल्स 500 में ग्रीन फ्रेम दिया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / धांसू लुक्स और परफार्मेंस का कॉंबिनेशन है Bullet की नई मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.