scriptइसी साल लॉन्च होंगी Hero की ये 2 धाकड़ मोटरसाइकिलें, तस्वीरें हुई लीक | Patrika News
बाइक

इसी साल लॉन्च होंगी Hero की ये 2 धाकड़ मोटरसाइकिलें, तस्वीरें हुई लीक

Xpulse 200 और Xpulse 200T जल्द होगी लॉन्च
लीक हुईं ऑनलाइन पिक्चर्स

 

Mar 25, 2019 / 12:48 pm

Pragati Bajpai

hero bikes
1/4

बाइक्स की प्रोडक्शन पिक्चर्स हुई हैं लीक

hero bikes
2/4

Hero Xpulse 200 की बात करें तो इस बाइक को ऑफ रोड राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस बाइक में स्पोक वील्ज और ऑफरोड टायर हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। एक्सपल्स 200 में एक लंबी विंडस्क्रीन भी दी गई है। Xpulse 200T को टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें अलॉय वील्ज और रोड टायर दिए गए हैं। 

hero bikes
3/4

इंजन- दोनों अडवेंचर बाइक्स में 200cc वाला एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 8,000 rpm पर 18.4 PS का पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Ertiga को टक्कर देगी रेनो की ये 7 सीटर कार, बेहद सस्ती कीमत पर होगी लॉन्च

आपको मालूम हो कि यही इंजन Xtreme 200R में भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। दोनों बाइक्स में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सीट के अंदर यूएसबी चार्जिंग डिवाइस भी दिया गया है।

hero bikes
4/4

इन दोनों बाइक्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं। बाइक्स सिंगल चैनल एबीएस से भी लैस हैं। इसके अलावा इस बाइक्स में सड़क के लिए बेहतर टायर्स और राउंड एलईडी हेडलैम्प हैं। कीमत- इनकी कीमत 1 लाख से 1.10 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। 

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / इसी साल लॉन्च होंगी Hero की ये 2 धाकड़ मोटरसाइकिलें, तस्वीरें हुई लीक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.