script2019 में सड़क पर फर्राटा भरेगी ये मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें | Patrika News
बाइक

2019 में सड़क पर फर्राटा भरेगी ये मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें

2019 के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बाइक कंपनियां भी नई-नई बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है।आज हम आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स दिखा रहे हैं।

Dec 01, 2018 / 11:52 am

Pragati Bajpai

एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T-
1/5

एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T- हीरो अगले साल की शुरुआत में अपनी दो नई बाइक्स एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T लॉन्च करने वाली है। एक्सपल्स 200 अडवेंचर टूरर है, जबकि एक्सपल्स टी 200 स्ट्रीट टूरर बाइक है। इनकी कीमत एक लाख रुपये की रेंज में होगी।

कावासाकी Z400-
2/5

कावासाकी Z400- यह बाइक निन्जा 400 का नेक्ड वर्जन है। लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत चार लाख रुपये की रेंज में होगी। ये बाइक भी अगले साल लॉन्च होगी।

बेनेली इम्पीरियल 400-
3/5

बेनेली इम्पीरियल 400- इस बाइक को साल 2017 में EICMA मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था। इसकी कीमत दो लाख रुपये की रेंज होगी।

केटीएम 390 अडवेंचर-
4/5

केटीएम 390 अडवेंचर- इस अडवेंचर बाइक का बाइकर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह बाइक भी अगले साल लॉन्च होगी। इसकी टक्कर BMW G 310 GS और रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी बाइक्स से होगी। यह तीन लाख रुपये कीमत की रेंज में आएगी।

जावा परेक-
5/5

जावा परेक- जावा मोटरसाइकल्स की यह बॉबर स्टाइल बाइक भी अगले साल सड़कों पर रफ्तार भरती नजर आएगी। कंपनी ने इसकी कीमत 1.89 लाख रुपये रखी है। इसे साल 2019 के मिड तक बाजार में उतारा जा सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / 2019 में सड़क पर फर्राटा भरेगी ये मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.