scriptपहले से ज्यादा पॉवरफुल और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda CRF 1100L Africa Twin, देखें तस्वीरें | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

पहले से ज्यादा पॉवरफुल और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda CRF 1100L Africa Twin, देखें तस्वीरें

एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए होंडा एक नई बाइक लेकर आई है। Honda CRF 1100L Africa Twin जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था । इस बाइक को आज फाइनली ल़ॉन्च कर दिया गया है।

Mar 05, 2020 / 03:00 pm

Pragati Bajpai

Honda CRF 1100L Africa Twin
1/6

एडवेंटर टूरिंग बाइक सेगमेंट में Honda CRF 1100L Africa Twin की एंट्री हो चुकी है खास बात ये है कि ये बाइक पहले से ज्यादा पॉवरफुल हो गई है। लुक्स और डिजाइन में बेहद अग्रेसिव नजर आने वाली ये बाइक अपने पुराने मॉडल से हल्की लेकिन परफार्मेंंस में शानदार है।

honda_front_.jpg
2/6

इस बाइक के लु्क्स की बात करें तो फ्रंट और रियर दोनों तरफ LED लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। जो इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाता है।

Honda CRF 1100L Africa Twin
3/6

फीचर्स की बात करें तो बाइक में 6 ड्राइविंग मोड दिये गए हैं। इसके अलावा 6.5 इंच का TFT टचस्क्रीन दिया गया है। जिस पर बाइक से संबंधित कई जानकारियां मिलेंगी।

honda_bike.jpg
4/6

बाइक में 1100 cc का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 8 वॉल्व पैरलल ट्विन सिलेंडर DCT इंजन दिया गया है।ये पहली बार है जब इस बाइक को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है।

honda_africa_twin_1.jpg
5/6

एडवेंचर टूरिंग बाइक के टायर बेहद खास है। इसका फ्रंट व्हील जहां 21 इंच का है, वहीं रियर व्हील 18 इंच का है। वहील बेस की बात करें तो ये 1575 mm है।

Honda CRF 1100L Africa Twin
6/6

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike Reviews / पहले से ज्यादा पॉवरफुल और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda CRF 1100L Africa Twin, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.