scriptये हैं भारत के सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपको कौन सा है पसंद | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपको कौन सा है पसंद

आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा। इस सेगमेंट में मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है और बात अगर टू व्हीलर्स की करें तो कंप्टीशन बेहद तगड़ा है।

Oct 23, 2019 / 04:19 pm

Pragati Bajpai

okinawa_praisepro.jpg
1/3

Okinawa PraisePro-

Okinawa PraisePro की कीमत 71,990 रुपये है। इसमें 2kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 1kW की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर वॉटरप्रूफ है। फुल चार्ज होने के बाद 88 किलोमीटर और इकनॉमी मोड में 110 किलोमीटर तक तक की माइलेज देगा।

avan-trend-e-electric-scooter.jpg
2/3

Avan Motors Trend E-
Avan Motors Trend E की कीमत 56,900 रुपये है और फुल चार्ज में यह 110km की दूरी तय कर सकता है। इसका डिजाइन औसत है लेकिन फीचर्स काफी बेहतर मिलते हैं।

hero-electric-photon-side-45196_l.jpg
3/3

Hero Electric Photon-

हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Photon केलुक्स बेहद आकर्षक हैं। 86,990 रुपये के इस स्कूटर में चौड़ी सीट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट लॉक के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म की भी सुविधा मिलती है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike Reviews / ये हैं भारत के सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, आपको कौन सा है पसंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.