scriptमार्केट में आने वाली है 4 पहियों वाली ये बाइक, तस्वीरों में और क्या होगा खास | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

मार्केट में आने वाली है 4 पहियों वाली ये बाइक, तस्वीरों में और क्या होगा खास

Lazareth की LM 410 में चार पहिए दिए गए हैं और इसके साथ ही शानदार Yamaha R1 इंजन मौजूद है।

Mar 02, 2020 / 02:40 pm

Pragati Bajpai

lm_410.jpg
1/3

नई दिल्ली : मार्केट में लगातार इनोवेशन होते रहते हैं। टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बेहद ही शानदार बाइक का आगाज होने वाला है । Lazareth कंपनी 4 पहियों वाली बाइक पर काम कर रही है और बहुत ही जल्द ये बाइक मार्केट में दस्तक दे सकती है। अगर ये कहा जाए कि ये कंपनी कंवेशनल बाइक बनाती ही नहीं है तो गलत नहीं होगा इसका सुबूत है इस कंपनी की वेबसाइट ।

lazareth lm 410 engine
2/3

इस वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स दिखती हैं और इनमें 4 पहियों वाली बाइक भी शामिल हैं। Lazareth की LM 410 में चार पहिए दिए गए हैं और इसके साथ ही शानदार Yamaha R1 इंजन मौजूद है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें -

Lazareth lm 410
3/3

LM 410 में जहां R1 इंजन दिया गया है। वहीं इससे पहले के मॉडल में एक बड़ा 470 bhp वाला Maserati V8 कार इंजन था। इस बाइक को 2016 के जेनेवा मोटर शो ( GENEVA MOTOR SHOW ) में पेश किया गया था जहां इस बाइक ने धमाल मचाया था।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike Reviews / मार्केट में आने वाली है 4 पहियों वाली ये बाइक, तस्वीरों में और क्या होगा खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.