scriptहाईकोर्ट से राज्य शासन को बड़ी राहत, प्राचार्य पद के प्रमोशन का रास्ता साफ | Bilaspur High Court: Non B.Ed holders will also get promotion on basis of seniority | Patrika News
बिलासपुर

हाईकोर्ट से राज्य शासन को बड़ी राहत, प्राचार्य पद के प्रमोशन का रास्ता साफ

Bilaspur High Court: 17 जून को जस्टिस रजनी दुबे की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर मंगलवार को आदेश जारी किया गया।

बिलासपुरJul 02, 2025 / 08:25 am

Laxmi Vishwakarma

प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ (Photo source- Patrika)

प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ (Photo source- Patrika)

Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने राज्य शासन की प्रमोशन नीति को सही ठहराते हुए इस मामले में दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद प्राचार्य प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। याचिकाकर्ताओं ने व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर बीएड डिग्री धारकों को ही प्रमोशन देने की मांग की थी। जबकि राज्य शासन द्वारा सीनियरिटी के आधार पर गैर बीएड धारकों को भी प्रमोशन दिया जा रहा था।

Bilaspur High Court: हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर

बता दें कि करीब 15 दिन पहले हाईकोर्ट में 11 से 17 जून के बीच लगातार 4 दिन इस मामले में सुनवाई हुई थी। 17 जून को जस्टिस रजनी दुबे की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर मंगलवार को आदेश जारी किया गया।
प्राचार्य पदोन्नति फोरम के साथ ही प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई थी। इसमें बताया गया कि, पहले कोर्ट के आदेश के बावजूद कई शिक्षकों को प्राचार्य पद पर प्रमोशन देकर ज्वॉइन करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG High Court: प्राचार्य प्रमोशन में गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने जताई थी नाराजगी, आज भी होगी सुनवाई

उठा था वरिष्ठता का मुद्दा भी

Bilaspur High Court: अनिवार्य बताया था। इसके अलावा, उन्होंने माध्यमिक स्कूलों के प्रधान पाठकों से लेक्चरर बने शिक्षकों की वरिष्ठता का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि प्रमोशन नियम को लेकर सभी कैटेगरी के शिक्षकों के हितों का ध्यान रखा गया है। इसमें कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। कोर्ट ने तर्कों से सहमत होकर याचिकाएं खारिज कर दी।

Hindi News / Bilaspur / हाईकोर्ट से राज्य शासन को बड़ी राहत, प्राचार्य पद के प्रमोशन का रास्ता साफ

ट्रेंडिंग वीडियो