scriptBilaspur News: देह व्यापार का भंडाफोड़! पुलिस ने 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा, जानें पूरा मामला | Bilaspur News: Police arrested 11 people including 9 girls in prostitution | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: देह व्यापार का भंडाफोड़! पुलिस ने 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा, जानें पूरा मामला

Crime News: न्यायधनी में छत्तीसगढ़ भवन के पास कोन्हेर गार्डन से पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 9 युवतियों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिलासपुरFeb 03, 2025 / 01:48 pm

Khyati Parihar

बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन और उसके आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ महिलाएं रात व दिन के समय गार्डन और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध रूप से घूम रही हैं, जिससे माहौल बिगड़ रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने रक्षित केंद्र व महिला पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध 9 महिलाओं के साथ ही 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पिछले कुछ दिनों से कोन्हेर गार्डन से लगे मोहल्लेवासी सिविल लाइन थाना पुलिस को लगातार शिकायत कर रहे थे कि गार्डन और उसके आसपास कई संदिग्ध महिलाएं और पुरुष घूम रहे हैं, अश्लील हरकत करते भी नजर आ रहे हैं। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है।
इस पर संज्ञान लेते हुए रविवार को आखिरकार सिविल लाइन पुलिस ने टीम बनाकर कोन्हेर गार्डन को चारों ओर से घेर लिया और अचानक छापेमारी की। पुलिस टीम ने वहां मौजूद सभी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई लोग मौके से भाग भी गए। बहरहाल पुलिस ने कुल 9 महिलाओं और 2 पुरुषों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर प्रतिबंधित धारा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Bilaspur News: देह व्यापार का भंडाफोड़! पुलिस ने 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें

CG Crime News: लॉज में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, इस हाल में पुलिस ने संचालक समेत 3 को दबोचा

रेन बसेरा में भी पहुंची पुलिस

कोन्हेर गार्डन में छापेमारी के बाद पुलिस ने नऐ बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा की भी तलाशी ली। हालांकि यहां से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ गए आरोपी अक्सर गार्डन और बस स्टैंड के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते रहते थे, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी।

लंबे समय से लोग थे परेशान

गार्डन के आसपास रहने वालों ने बताया कि वे कई दिनों से पुलिस से शिकायत कर रहे थे कि कुछ महिलाए और पुरुष संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। कभी वे गार्डन में बैठे रहते, तो कभी आसपास की गलियों में घूमते नजर आते। लोगों को शक था कि ये लोग देह व्यापार सहित किसी अवैध गतिविधि में शामिल हो सकते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

संदिग्ध गतिविधि पर दें सूचना

थाने लाकर सभी संदिग्धों से पूछताछ की गई और उनके रिकॉर्ड की जांच की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी 9 महिलाओं और 2 पुरुषों पर धारा 151 (शांति भंग करने की आशंका) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार उनकी यह धरपकड़ कार्रवाई शहर के अन्य इलाकों में भी चलेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

केस – 01. मोपका में अंतरराज्यीय देह व्यापार का हुआ था भंडाफोड़

8 अक्टूबर 2024 को मोपका मेें देह व्यापार की सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस ने एक मकान से एक युवक सहित 8 युवतियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वे अंतरराज्यीय देह व्यापार गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। पकड़ी गई युवतियों में 2 उत्तर प्रदेश, 1 पश्चिम बंगाल , 1 मध्यप्रदेश व 4 छत्तीसगढ़ की थीं।

केस – 02. शुभम विहार में 1 युवती सहित 3 पकड़ाए थे

मई 2020 में शुभम विहार स्थित एक मकान में एक युवती के साथ दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किए गए थे। पूछताछ में पता चला कि मुंबई से युवती को बुला कर देह व्यापार कराया जा रहा था।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: देह व्यापार का भंडाफोड़! पुलिस ने 9 युवतियों समेत 11 लोगों को पकड़ा, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो