scriptकांग्रेस में घमासान! राजेंद्र शुक्ला पर भितरघात के आरोप, बैज को पत्र लिखकर प्रत्याशियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग… | Bilaspur News: Rajendra Shukla accused of sabotage | Patrika News
बिलासपुर

कांग्रेस में घमासान! राजेंद्र शुक्ला पर भितरघात के आरोप, बैज को पत्र लिखकर प्रत्याशियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग…

Political News: बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान थम नहीं रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के बाद से लगातार नेताओं के खिलाफ शिकायतें और बयानबाजी जारी है।

बिलासपुरMar 18, 2025 / 12:54 pm

Khyati Parihar

कांग्रेस में घमासान! राजेंद्र शुक्ला पर भीतरघात के आरोप, बैज को पत्र लिखकर प्रत्याशियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग...
Bilaspur News: बिलासपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान थम नहीं रहा है। पूर्व विधायक सियाराम कौशिक और बिल्हा विधानसभा के तिफरा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू और बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में राजेन्द्र शुक्ला पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के गंभीर आरोप लगाए हैं।

संबंधित खबरें

पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने पत्र में कहा है कि 2018 में विधानसभा चुनाव में बिल्हा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र शुक्ला कई वर्षों से संगठन से अलग विधानसभा क्षेत्र में अपना अलग गुट बनाकर समानांतर काम कर रहे हैं। अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान पार्टी के समानांतर गुट बनाने का काम किया था, जिसका दुष्परिणाम 2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोटों से बिल्हा में भाजपा को जीत प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ें

CG Political News: मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम कर रही ईडी, बेटे चैतन्य से पूछताछ को लेकर पूर्व CM बघेल का बड़ा बयान…

लगाया ये आरोप

आरोप है कि नगरीय निकाय चुनाव और जिला पंचायत चुनाव में राजेंद्र शुक्ला के इशारे पर कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़कर हराने का काम किया। पूर्व विधायक ने राजेंद्र शुक्ला को ओबीसी विरोधी बताते हुए कहा कि यादव, कुर्मी, लोधी विशेषकर साहू समाज के प्रत्याशियों के खिलाफ वे खुद और उनके समर्थक लामबंद हो जाते हैं।
बिल्हा विधान सभा के तिफ़रा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू और बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजेंद्र शुक्ला को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, बिल्हा विधान सभा का प्रत्याशी बनाया। विधान सभा प्रत्याशी हारने के बाद भी मंडी अध्यक्ष, वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस का संयुक्त महामंत्री। इतना ही नहीं पूर्व में उनकी पत्नी को नपा अध्यक्ष, तिफ़रा स्कूल की शाला विकास समिति की अध्यक्ष बनाया। फिर भी ऐसी कौन सी परिस्थितियां थी कि बिल्हा विधान सभा में एक मात्र जिला पंचायत क्षेत्र से राजेंद्र शुक्ला की पत्नी जीती। और बाकी सब हार गए।

Hindi News / Bilaspur / कांग्रेस में घमासान! राजेंद्र शुक्ला पर भितरघात के आरोप, बैज को पत्र लिखकर प्रत्याशियों ने की सख्त कार्रवाई की मांग…

ट्रेंडिंग वीडियो