scriptBilaspur Railway Station: सौर ऊर्जा, जल संरक्षण का मॉडल बनेगा बिलासपुर रेलवे स्टेशन, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं… | Bilaspur Railway Station: Bilaspur Railway Station will become a model | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Railway Station: सौर ऊर्जा, जल संरक्षण का मॉडल बनेगा बिलासपुर रेलवे स्टेशन, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं…

Bilaspur Railway Station: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है।

बिलासपुरJan 05, 2025 / 12:54 pm

Shradha Jaiswal

railway station
Bilaspur Railway Station: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है। इस पुनर्विकास योजना पर लगभग 392 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। नई डिज़ाइन और आधुनिक वास्तुकला के साथ प्लेटफार्मों का विस्तार होगा। स्टेशन भवन में सौर ऊर्जा व रेन वाटर हार्वेस्टिंग की मॉडल के रूप मेंव्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Railway : दुरंतो, राजधानी एक्सप्रेस जैसी गुजरती हैं ट्रेनें….फिर भी नहीं लगा सुरक्षा कवच

Bilaspur Railway Station: ये होगी खासियत

●392 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे पुनर्विकास योजना पर

●1150 से ज़्यादा वाहनों के लिए पार्किंग

●स्टेशन के दोनों ओर बड़े एंट्री और एग्जिट डोर
●3 नए फुट ओवरब्रिज

●30 लिट

●22 एस्केलेटर

●1700 वर्ग मीटर का कमर्शियल एरिया

●हाई-स्पीड वाई-फाई

●अत्याधुनिक शौचालय और दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं

●स्टेशन की छतों पर 1200 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र
●स्टेशन भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था

cg news

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में होगा विकसित

स्टेशन को एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियानों को बढ़ावा देगा। यह परियोजना स्थानीय नागरिकों, व्यापारिक समुदाय और यात्रियों के लिए लाभकारी होगी और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों में योगदान करेगी।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Railway Station: सौर ऊर्जा, जल संरक्षण का मॉडल बनेगा बिलासपुर रेलवे स्टेशन, जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं…

ट्रेंडिंग वीडियो