scriptकैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धकेला… डोसा बनाने के नाम पर युवकों ने जमकर की मारपीट, मचा बवाल | Catering mechanic beaten up for making dosa | Patrika News
बिलासपुर

कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धकेला… डोसा बनाने के नाम पर युवकों ने जमकर की मारपीट, मचा बवाल

Crime News: बिलासपुर जिले में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त खौफनाक मंजर में बदल गईं जब मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों ने गुस्से में आकर कैटरिंग में काम कर रहे मिस्त्री से मारपीट शुरू कर दी।

बिलासपुरApr 25, 2025 / 01:12 pm

Khyati Parihar

कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धकेला… दोसा बनाने के नाम पर युवकों ने जमकर की मारपीट, मचा बवाल
Crime News: बिलासपुर जिले में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त खौफनाक मंजर में बदल गईं जब मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों ने गुस्से में आकर कैटरिंग में काम कर रहे मिस्त्री से मारपीट शुरू कर दी। धक्का-मुक्की में मिस्त्री तेल की कड़ाही में गिर गया। गर्म तेल से झुलसने से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने अपनी ओर से एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम उच्चभट्ठी की है, जहां एक विवाह समारोह के दौरान मारपीट हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शादी पार्टी में भोजन व्यवस्था में कार्य कर रहे कैटरिंग मिस्त्री भरत रजक से डोसा बनाने के नाम पर जितेंद्र यादव और रामकुमार यादव ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। उस वक्त कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: मैं शाकाहारी हूं, मुझे वेज ही देना… फिर खाने में निकली हड्डियां, जमकर हुआ बवाल, VIDEO वायरल

देखते ही देखते बढ़ा विवाद

कुछ देर बाद दोनों युवक फिर वहां पहुच गए और विवाद करने लगे । देखते ही देखते फिर उनमें मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच मिस्त्री भरत पूड़ी तलने वाली कड़ाही में जा गिरा। इससे गर्म तेल उसके पेट में पड़ने से झुलस गया। लोगों ने उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बस्ती पारा मचखण्डा निवासी रामायण धीवर की रिपोर्ट पर सीपत थाना के पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bilaspur / कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धकेला… डोसा बनाने के नाम पर युवकों ने जमकर की मारपीट, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो