scriptनगरीय प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 2 CMO को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला? | CG CMO Suspended: 2 CMOs suspended in Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

नगरीय प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 2 CMO को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

CG CMO Suspended: भ्रष्टाचार के मामलों में दो महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने दो सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) को निलंबित कर दिया है।

बिलासपुरDec 13, 2024 / 01:08 pm

Khyati Parihar

CG CMO Suspended
CG CMO Suspended: छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दो मुख्य नगर पालिका अधिकरियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आर्थिक अनियमितता पर महासमुंद नगर पालिका के तत्कालीन सीएमओ टामसन रात्रे और पेण्ड्रा नगर पालिका के सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर को निलंबित कर दिया है, जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जानें पूरा मामला

डीएमएफ फण्ड में तकनीकी स्वीकृति से परे जाकर कार्य कराए जाने के मामले में तत्कालीन पेंड्रा सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर को नगरीय प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया है। निर्मलकर वर्तमान में तखतपुर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हैं।
उन्होंने नगरपालिका पेण्ड्रा में पदस्थापना के दौरान बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल और शासकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा के रेनोवेशन कार्य में 6 लाख 24 हजार रूप्ए के कार्य को तकनीकी स्वीकृति के अनुसार नहीं कराए जाने के मामले में दोषी पाए जाने पर जांच समिति के प्रतिवेदन उपरांत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन कार्य में इनका मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन बिलासपुर रहेगा।

जारी हुआ आदेश

CG CMO Suspended
यह भी पढ़ें

CG News: महिला सरपंच बर्खास्त, हिसाब-किताब में की गड़बड़ी, 6 साल तक नहीं लड़ सकेगी चुनाव

बिना स्वीकृति खरीदी 50 लाख की दवाइयां

जारी आदेश के मुताबिक, टामसन रात्रे को नगर पालिका परिषद महासमुंद में नियुक्ति के दौरान मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत बिना अनुमति के 50.00 लाख की दवाइयां खरीदने के आरोप में निलंबित किया गया है। जांच में उनके खिलाफ गंभीर अनियमितता पाई गई है।
राज्य शासन द्वारा टामसन रात्रे जो कि, वर्तमान में राजस्व अधिकारी नगर निगम रायपुर के पद पर पदस्थ हैं, को छत्तीसगढ़ राज्य नगर पालिका (कार्यपालन/ यांत्रिकी/ स्वास्थ्य) सेवा, भर्ती तथा सेवा की शर्तें नियम 2017 के नियम 33 के तहत निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर रहेगा।

जारी हुआ आदेश

CG CMO Suspended

Hindi News / Bilaspur / नगरीय प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 2 CMO को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

ट्रेंडिंग वीडियो