CG Crime News: 11 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News: वहां बड़ी संख्या में लोग हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। इस पर तत्काल पुलिस की टीम तैयार हुई और मौके पर घेराबंदी करने लगी। पुलिस को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग भाग खड़े हुए, इस बीच पुलिस 11 जुआरियों को पकडऩे में सफल हुई। मौके से
पुलिस ने 52 पत्ती ताश के साथ ही 89 हजार रुपए नगद, 23 मोटर साइकिल, 11 मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ये आरोपी पकड़े गए
लच्छीराम यादव निवासी कटघोरा, सतीष शर्मा निवासी पाली, मनोज कोल निवासी लाफा पाली, विनोद प्रजापति निवासी जटगा कटघोरा, मन्नू केवट निवासी मझवानी बेलगहना, कुलदीप भोई निवासी पोंड़ी पाली, नैनसिंह गोंड निवासी पाली, मनोज श्रीवास्तव निवासी पाली, अजय दास निवासी जटगा कटघोरा, सुदर्शन ताम्रकार निवासी रतनपुर व मो. नाजिद निवासी नुनेरा पाली शामिल थे।